LocalUttar Pradesh

डॉ०सूर्य प्रकाश तिवारी मेमोरियल क्रिकेट क्लब के तत्वाधान में क्रिकेट टूर्नामेंट का शुभारम्भ

अम्बेडकरनगर। डॉ०सूर्य प्रकाश तिवारी मेमोरियल क्रिकेट क्लब के तत्वाधान में भारीडीहा ग्राम में स्थित रवींद्रनाथ तिवारी स्मारक इण्टर कॉलेज के मैदान में क्रिकेट टूर्नामेंट का शुभारम्भ सोमवार को हुआ। प्रतियोगिता का उद्दघाटन प्रगतिशील समाजवादी पार्टी (लो०)के युवा नेता डॉ० अमित त्रिपाठी ने स्व० डॉ० सूर्य प्रकाश तिवारी के चित्र पर माल्यार्पण कर व फीता काटकर किया। उद्दघाटन के उपरान्त उन्होंने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर उनका उत्साहवर्धन भी किया।

खिलाड़ियों व उपस्थित जनसमूह को सम्बोधित करते हुए प्रसपा नेता डॉ0 अमित त्रिपाठी ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में खेल प्रतियोगिता के आयोजन से आपसी भाईचारा को बढ़ावा मिलता है,साथ ही सुदूरवर्ती इलाकों के युवाओं को आगे बढ़ने का मौका भी मिलता है।उन्होंने कहा कि ऐसे युवा जिनको सही मंच ने मिलने से उनके अंदर की प्रतिभा छिपी व दबी रह जाती है।ऐसे खेल प्रतियोगिताओं के आयोजन से उनको अपनी प्रतिभा दिखाने व निखारने के मौके मिलता है।खेल के क्षेत्र में असीम संभावनाएं छिपी है,जिसमें जरूरत है या जानने की इस क्षेत्र में अपना मुकाम कैसे हासिल किया जाय।

क्रिकेट प्रतियोगिता का उद्दघाटन मैच दुलार गोसाई का पूरा व प्रतापपुर चमुर्खा ग्राम सभा के बीच खेला गया। इस अवसर पर आयोजक मण्डल के पदाधिकारियों में अध्यक्ष मो०आलम,उपाध्यक्ष परवेज आलम,कोषाध्यक्ष मो०नाज़िम,टीम सहयोगी सबरे आलम, सदस्य गण साहबे आलम,मो० सलीम,मो०अज़हर,मो०यूनुस,शम्भूनाथ, अकमल,निज़ामुद्दीन, अफ़ज़ल कलाम,सिराजुद्दीन, रियाज़ अली, ग्राम प्रधान राम भवन वर्मा,रामू वर्मा,अजय वर्मा,रामसूरत यादव, राम भरोस गुप्ता, दिनेश तिवारी, बृजेश तिवारी,आशीष तिवारी,श्याम नारायण तिवारी,देवेन्द्र नाथ तिवारी, दिलीप वर्मा,मिठाई लाल, वर्मा,बब्बू सिंह,राजेन्द्र सोनी ,निज़ामुद्दीन,दीपक गुप्ता आदि लोग व हज़ारों की तादाद में ग्रामवासी व दर्शक उपस्थित रहे।

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Sorry! This content is protected !!

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker