LocalPoliticsUttar Pradesh

‘जिन्ना-पाकिस्तान’ पर बोले मुनव्वर राणा, कहा- योगी आएगा तो मैं पलायन कर दूंगा

Lucknow : उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में बस कुछ ही दिन शेष बचे हैं। ऐसे में सभी पार्टियां बढ़-चढ़ कर चुनाव प्रचार करने में जुटी हैं। साथ ही सभी पार्टियां अलग-अलग मुद्दे को लेकर वोटर्स का ध्यान अपनी ओर आकर्षित कर रही है। इस चुनावी सीजन में जिन्ना-पाकिस्तान का मुद्दा भी खूब उठता दिख रहा है। इसको लेकर अब मशहूर शायर मुनव्वर राणा ने सवाल उठाए हैं।

इसके साथ ही उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि पीएम मोदी ने तो चीन के डर से शुगर को चीनी बोलना ही बंद कर दिया है। वहीं, पलायन की बात करते हुए उन्होंने कहा कि, मैं पहले ही बोल चुका हूं अगर योगी आएगा तो मैं पलायन कर दूंगा। इस बात को स्पष्ट तौर पर नोट कर लिया जाए। उन्होंने ये भी कहा कि, अगर कैराना से 10 हिंदुओं के पलायन का जिक्र किया जाता है तो हजारों मुसलमान भी यहां से पलायन कर रहे हैं जिस पर ध्यान दिया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि, मुसलमान ने अपने घरों में छुरी तक रखना बंद कर दिया है कि पता नहीं कब योगी उनको बंद करवा दें।

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

Check Also
Close
error: Content is protected !!