Local

गरीबों के अनाज पर डाका डाल रहे के कोटेदार, डीएम ने 14 टीमों को भेजकर रंगेहाथ पकड़ा- मुकदमा दर्ज कराने की तैयारी

गोरखपुर। घटतौली एवं अनियमितता के आरोपित कोटेदारों (उचित दर दुकान संचालक) की जांच रिपोर्ट जिलाधिकारी को सौंप दी गई है। चार मई को अपनी टीम के साथ सघन जांच करने वाले जांच अधिकारियों ने छह मई की शाम को यह रिपोर्ट सौंपी। अधिकतर मामलों में घटतौली की शिकायत सही पाई गई है। इन कोटेदारों पर कार्रवाई की संस्तुति गई है। जिलाधिकारी ने कोटेदारों पर कार्रवाई करने का निर्देश दिया है। उनपर एफआइआर कराने की तैयारी है और उनकी कोटे की दुकान भी निरस्त हो सकती है। जांच के बाद से इन 14 कोटेदारों में हड़कंप है। 14 कोटेदारों के यहां से राशन लेने वाले 304 कार्ड धारक अपात्र पाए गए हैं।

चार मई को एसडीएम एवं तहसीलदारों के नेतृत्व में 14 टीमों ने की थी जांच

जिलाधिकारी ने जांच के लिए 14 टीमों का गठन किया गया है। एक जांच अधिकारी के नेतृत्व में 10 राजस्व कर्मियों को सहयोग के लिए लगाया गया था। इस तरह एक कोटेदार की जांच 11 सदस्यीय टीम ने की। टीम के सदस्य घर-घर गए और सर्वे किया। अपात्र राशन कार्ड धारकों की तलाश की गई और कोटेदारों की छवि को लेकर लाभार्थियों से बात भी की गई। टीम ने चार मई को पूरे दिन जांच की।

इस कोटेदार के बारे में यह आई रिपोर्ट

सदर तहसील क्षेत्र के ग्राम सालेह औरंगाबाद के कोटेदार द्वारा घटतौली किए जाने का प्रमाण मिला है। उनके यहां मांग से अधिक स्टाक पाया गया। इस दुकान से संबंधित 21 कार्डधारक अपात्र मिले और लोगों की नजर में कोटेदार की छवि भी खराब है। इसी तहसील क्षेत्र के कुशहरा गांव के कोटेदार गिरिजेश प्रताप सिंह की छवि तो सामान्य मिली लेकिन 10 मृतकों के नाम पात्र गृहस्थी कार्ड थे। एक मृतक के नाम अंत्योदय कार्ड भी मिला। इस कोटे की दुकान से राशन लेने वाले छह कार्डधारक अपात्र पाए गए।

सहजनवा तहसील के पाली गांव के कोटेदार के यहां आधा दर्जन लाभार्थियों ने एक से दो किलोग्राम घटतौली की बात कही। अधिकतर लोग वितरण से संतुष्ट थे। यहां 65 कार्डधारक अपात्र पाए गए। पिपरौली ब्लाक के ग्राम कैली के कोटेदार विजय प्रताप सिंह के यहां से राशन लेने वाले 11 कार्डधारकों ने तीन से पांच किलोग्राम घटतौली की बात कही। 14 लोगों ने बताया कि उन्हें खाद्यान्न नहीं मिल रहा है। 27 कार्डधारक अपात्र पाए गए।

कैंपियरगंज तहसील के जंगल बब्बन में कोटेदार के यहां जनवरी से अप्रैल तक 96 किलोग्राम गेहूं व इतने ही चावल की घटतौली पाई गई। यहां 23 कार्डधारक अपात्र पाए गए।

एक से दो किलो तक की घटतौली

इसी तहसील के ग्राम बजही के कोटेदार अंत्योदय के नौ एवं पात्र गृहस्थी के 90 लाभार्थियों द्वारा घटतौली की शिकायत की गई। यहां 26 लाभार्थी अपात्र पाए गए। चौरी चौरा के जंगल रसूलपुर (बलुघट्टा टोला) के कोटेदार लोरिक प्रसाद के यहां 40 कार्डधारकों ने एक से दो किलो तक घटतौली की बात स्वीकार की। यहां 34 कार्डधारक अपात्र पाए गए।

ग्राम बोहाबार के कोटेदार शंभू निषाद के यहां से राशन लेने वाले 66 कार्डधारकों ने पांच किलोग्राम कम राशन मिलने की बात कही तो पात्र गृहस्थी के पांच लाभार्थियों ने दो से तीन यूनिट कम राशन वितरण की शिकायत की। यहां 16 लाभार्थी अपात्र पाए गए।

खजनी तहसील के ग्राम महमूदपुर के कोटेदार राहुल सिंह की छवि सामान्य मिली। यहां नौ कार्डधारक अपात्र पाए गए। ग्राम रसूलपुर बाबू की कोटेदार सुनीता देवी पत्नी रामप्रकाश के यहां से राशन लेने वाले 28 लाभार्थियों से बात की गई। उनमें से कुछ ने एक किलोग्राम घटतौली तो कुछ ने एक यूनिट कम राशन मिलने की शिकायत की। यहां 14 लाभार्थी अपात्र पाए गए।

पूरी खबर देखें
Back to top button
error: Sorry! This content is protected !!

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker