Local

कौमी इंटर कॉलेज में किया जायेगा मुशायरे का आयोजन

टांडा(अम्बेडकरनगर) गंगा जमुनी तहजीब के लिए प्रसिद्ध है टांडा नगर में मुशायरे का आयोजन नगर के प्रतिष्ठित विद्यालय कौमी इंटर कॉलेज में किया जायेगा कार्यक्रम को लेकर टांडा नगर वासियों में काफी उत्साह देखने को मिल रही हैl

मुशायरा 9 जनवरी दिन रविवार को सायं काल किया जाएगा गौरतलब है कि प्रदेश उर्दू अकादमी व पयामे फाउंडेशन के तत्वाधान में आगामी 09 जनवरी दिन रविवार की शाम 5:30 बजे से रात्रि 10 बजे के बीच टाण्डा नगर क्षेत्र में संचालित प्रसिद्ध कौमी इंटर कॉलेज के प्रांगण में ऑल इंडिया मुशायरा का भव्य आयोजन किया गया है।

जियाउलहक के कन्वीनर व वकार यूनुस के सह कन्वीनर में आयोजित उक्त भव्य मुशायरा की अध्यक्षता उर्दू अकादमी के चेयरमैन चौधरी कैफुल वरा व संचालन कलीम कैसर करेंगे। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि टाण्डा उपजिलाधिकारी बाबू राम, विशिष्ट अतिथि तहसीलदार वंशराज राम व टाण्डा कोतवाल विजेन्द्र शर्मा होंगे।

कार्यक्रम के निगराँ मैनेजर कौमी इंटर कालेज इम्तियाज़ अहमद होंगे तथा मुशायरा की सरपरस्ती जलाल सिद्दीकी फैजाबादी करेंगे।कोरोना गाइडलाइन का पालन कराते हुए कार्यक्रम को 10 बजे तक समाप्त करने का दावा आयोजक मंडली कर रही है।

कार्यक्रम में अज्म शाकरी, नासिर फ़राज़ उड़ीसा, जमील खैराबादी, अख्तर आज़मी दिल्ली, हामिद भुसावली महाराष्ट्र, सुश्री शाइस्ता सना, सुश्री नुसरत अतीक, सुश्री रोशन झारखंड, अंजुम बाराबंकवी भोपाल, डॉक्टर आनन्द ओ लखनऊ, अचानक मऊ, वसीम रामपुरी, एहतेशाम वफ़ा, मज़हर जमाल अंसारी, तनवीर जलालपुरी, जमशेद फैजाबादी, वसीम मज़हर के अलावा स्थानीय शायर डॉक्टर तारिक मंजूर, अनस मसरूर, डॉक्टर अमीन हसन, खालिद आज़म टाण्डवी आदि अपने अपने अंदाज में कलाम पेश करेंगे।

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Sorry! This content is protected !!

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker