एनपीआरसी निशात अहमद ने विद्यालय की मूलभूत सुविधाओं का लिया जायजा
-
एनपीआरसी निशात अहमद ने विद्यालय की मूलभूत सुविधाओं का लिया जायजा
जलालपुर अंबेडकर नगर। शिक्षा क्षेत्र जलालपुर अंतर्गत न्याय पंचायत बड़ा गांव में स्थित प्राथमिक विद्यालय शेखपुरा राजकुमारी में एनपीआरसी ने पहुंचकर विद्यालय की मूलभूत सुविधाओं का लिया जायजा।
बताते चलें कि एनपीआरसी निशात अहमद ने आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर विभाग द्वारा आदेश- निर्देश के क्रम में अपने दायित्व का निर्वाह करते हुए विद्यालयों की मूलभूत सुविधाओं को परखने के लिए सीमांकन में आने वाले सभी विद्यालयों में पहुंचकर स्थितियों का जायजा लेने का सिलसिला जारी है ।
उसी क्रम में प्राथमिक विद्यालय शेखपुरा राजकुमारी जो की (बूथ) मतदेय स्थल है। विद्यालय के समस्त स्टाफ से बातचीत करते हुए इंचार्ज प्रधानाध्यापक से विद्यालय की स्थिति के बारे में जानकारियां प्राप्त की और सभी मूलभूत सुविधाओं के बारे में गहनता से चर्चा करते हुए जानकारियां हासिल की ।
कुछ खामियां मिलने से नाराजगी व्यक्त करते हुए उन्होंने कहा कि जो छोटी -छोटी खामियां बची है उसे त्वरित रूप से पूरी की जाए। साफ-सफाई से लेकर भवन की साज-सज्जा शौचालय आदि सुविधाओं को देखा परखा मिली खामियों को जल्द से जल्द दूर करने की बात कही।
फिलहाल विद्यालय की मूलभूत सुविधाओं से कहीं ना कहीं संतुष्ट नजर आए और सभी को सतर्क और सचेत रहने की सलाह दी।