आर पी एस चैरिटेबल ट्रस्ट और उर्मिला सुमन द-फाउंडेशन के अध्यक्ष ने अपने जन्मदिन पर किया रक्तदान शिविर का आयोजन
आधा दर्जन से अधिक युवाओं ने किया रक्तदान
टाडा(अम्बेडकरनगर) : राजकीय मेडिकल कॉलेज के रक्तकोष विभाग में किया,
इस अवसर पर आर पी एस चैरिटेबल ट्रस्ट अध्यक्ष राजन सुमन और यूथ आइकॉन प्रवीण गुप्ता उपस्थित रहे, रक्तदान शिविर का उद्घाटन कुमारी सृष्टि सुमन व कंचन सुमन ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया, आर पी एस चैरिटेबल ट्रस्ट के अध्यक्ष राजन सुमन ने अपने जन्मदिन पर युवाओं का हौसला बढ़ाया और कहा कि जिस जीवटता से युवा वर्ग रक्तदान शिविर में प्रतिभाग कर रहा है उससे यह स्पष्ट हो रहा है कि युवाओं में जागरूकता बढ़ी है।
यूथ आइकॉन श्री प्रवीण गुप्ता ने कहा कि रक्तदान दुनिया का सर्वश्रेष्ठ दान है, स्वैच्छिक रक्तदान शिविर में कुल 12 पंजीकरण हुए जिसमे से योग्य पाये जाने पर 06 लोगों ने रक्तदान किया। रक्तदान शिविर में सभी रक्तदानियों को प्रमाण-पत्र देकर सम्मानित भी किया गया।
Also read : अंबेडकरनगर का नटवरलाल : फर्जी डिग्रियों के सहारे बन गया शिक्षक और जेई
इन रक्तदानियों ने किया रक्तदानअमरनाथ-दिलीप,अभिषेक सिंह यादव कृष्ण कुमार यादव- कंचन सुमन,शिवानंद स्वामी,मुकेश कुमार इस अवसर पर मुख्य रूप से युवा समाजसेवी रजनीश कुमार,तथा युवा समाजसेवी रवित कुमार सोनी उर्फ छोटू भईया,सचिव अंबेडकर नगर ताइक्वांडो एसोसिएशन मंगेश कुमार मन,शिवानंद स्वामी, तथा ब्लड प्रभारी की उपस्थिति में अजय सिंह,राकेश मिश्रा, संतोष मिश्रा, दीपक नाग,अमित तिवारी,रमेश,आदि उपस्थित रहे।