Local

आज बेल्थरारोड मे 170 फिट उंचा झंडारोहण कर इतिहास रच दिय

हिन्दमोर्चा न्यूज़ ब्यूरो बलिया ए, समद

170 फीट के ध्वज का हुआ ध्वजारोहणबलिया बेल्थरारोड

पूर्वांचल का दूसरा सबसे ऊंचा एवं बिना किसी क्रेन की मदद लिए मानव श्रम द्वारा उठाया गया देश का सबसे ऊंचा 170 फीट का राष्ट्रीय ध्वज।

ऐसा राष्ट्रीय ध्वज जिसकी स्थापना में समाज के प्रत्येक वर्ग भिखारी, मोची, सब्जी विक्रेता, ठेले वाले, मध्यम एवं संपन्न व्यापारियों से आर्थिक सहयोग लिया गया। झंडारोहण समारोह की तैयारियां पिछले कई दिनो से की जा रही थी।

बताते चलें की विविडी स्मार्ट बाजार से लेकर मार्केट तक पहुंच ने वाली सभी गलियों को दुल्हन की तरह सजाया गया।

नगर के बल्लीबलदेव  स्मार्ट बाजार  में पूर्वांचल का दूसरा सबसे ऊंचा  ( 170 फीट )राष्ट्रीय ध्वज का लोकार्पण गुरुवार को स्वतन्त्रता संग्राम सेनानी स्व0 हरखनारायण गुप्त के जयंती पर  आरएसएस के प्रदेश प्रचारक सुबास जी के कर कमलों द्वारा किया गया । राष्ट्रीय ध्वज के लोकार्पण  के उपरांत राष्ट्रगान भी हुआ। साथ ही  भारत माता और बंदेमातरम के नारे से पूरा परिसर गूंज उठा।

बल्लीबलदेव स्मार्ट बाजार के मैनेजिंग डायरेक्टर प्रवीण नारायण गुप्त ने यह बताया कि यह मानव श्रम द्वारा उठाया जाने वाला देश का पहला राष्ट्रीय ध्वज है।

जिसका ध्वजारोहण किया गया। इस मौके पर मुख्य अतिथि सुबास जी ने झांसी की रानी की कविता को अपने मुखार विंदु से गाया। प्रदेश का दूसरा सबसे उचे राष्ट्रीय ध्वज लगवाने वाले व कार्यक्रम के आयोजक प्रवीण नारायण गुप्त को धन्यवाद ज्ञापित करते बधाई दी।

प्रवीण नारायण गुप्त ने  मुख्य अतिथि संघ के प्रदेश प्रचारक सुबास जी को माँ दुर्गा की प्रतिमा भेंट किया साथ ही सभी अतिथियों को अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया।

इस अवसर पर कलाकारों ने देश भक्ति के माध्यम से लोगो को देश प्रेम के रंग सराबोर कर दिया। राष्ट्रीय ध्वज के लोकार्पण के मौके पर संघ के विभाग प्रचारक श्रीप्रकाश जी, जिला प्रचारक प्रमुख आलोक गिरि,  आनन्द सिंह, विधायक धनन्जय कनौजिया,   रसड़ा नाथ मठ के महंत कौशलेंद्र गिरि,भाजपा जिलाध्यक्ष जयप्रकाश साहू,भाजपा नेता लाल बहादुर भारती,  ई0 प्रवीण प्रकाश, शेषनाथ आचार्य, पूर्व चेयरमैन अशोक मधुर, सूर्य कुमार शिशु गुप्ता, कृष्णा , देवेन्द्र गुप्ता, धर्मेन्द्र सोनी, शशिप्रकाश चौरसिया आदि मौजूद रहे।

पूरी खबर देखें
Back to top button
error: Sorry! This content is protected !!

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker