HealthLocalUttar Pradesh

यूपी में 16,142 नए कोरोना केस, एक्टिव मरीजों की संख्या 95 हजार पार

  • यूपी में 16,142 नए कोरोना केस, एक्टिव मरीजों की संख्या 95 हजार पार

Lucknow : यूपी में कोरोना का कहर जारी है। 24 घंटों में 16,142 नए कोरोना पॉजिटिव पाए गए। कुल एक्टिव केसों की संख्या 95 हजार 866 है। 17,600 लोग अब तक ठीक हो चुके हैं। प्रदेश में 18 वर्ष से अधिक उम्र के 97% से अधिक लोगों ने टीके की पहली डोज प्राप्त कर ली है, जबकि 63% से अधिक लोग कोविड टीके की दोनों डोज ले चुके हैं। 15-17 आयु वर्ग के 70 लाख 52 हजार से अधिक का टीकाकरण हो गया है। इसी तरह प्री-कॉशन डोज के लिए पात्र लोगों में से 50% को भी वैक्सीन लग चुकी है। Read also : PM modi worlds popular leader : दुनिया के नंबर वन नेता हैं पीएम मोदी, बाइडन-जॉनसन सब रह गए पीछे

प्रदेश में अब तक कोविड टीके की 24 करोड़ 42 लाख से अधिक डोज लगाई जा चुकी है, साथ ही 9 करोड़ 74 लाख से अधिक सैम्पल की जांच भी हो चुकी है। यह देश के किसी एक राज्य में हुआ सर्वाधिक टेस्टिंग-टीकाकरण है। वैक्सीन की उपलब्धता के लिए भारत सरकार से सतत संवाद-संपर्क बनाए रखें।

Read also : सहयोगी दलों को सीट देने के पहले भाजपा को संबंधित सीट पर उनके संगठन क्षमता का करना चाहिए आकलन

Red also : दोस्तों को बुलाकर अपनी ही पत्नी से कराता था गैंगरेप, पति चौंकाने वाले तरीके से करता था प्रताड़ित, अब…

पूरी खबर देखें
Back to top button
error: Sorry! This content is protected !!

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker