FeaturedTechnology

Realme का तगड़ा ऑफर! 15 हजार रुपये से कम में आपका होगा 108MP कैमरे वाला धांसू फोन

रियलमी यूजर्स को रियलमी डेज सेल में धमाकेदार ऑफर और डिस्काउंट दे रही है। 10 अगस्त तक चलने वाली इस सेल में आप 108MP कैमरे वाले Realme 9 स्मार्टफोन को 15 हजार रुपये से भी कम में खरीद सकते हैं। कंपनी की वेबसाइट पर फोन का 6जीबी रैम और 128जीबी इंटरनल स्टोरेज वाला वेरिएंट 17,999 रुपये के प्राइस टैग के साथ लिस्ट है।

ऑफर में इस फोन को आप 2 हजार रुपये के डिस्काउंट के साथ खरीद सकते हैं। डिस्काउंट के बाद यह फोन 15,999 रुपये में आपका हो जाएगा। फोन पर मिलने वाला यह डिस्काउंट ऑफर प्रीपेड ऑर्डर्स के लिए है।
पेमेंट के लिए अगर आप ICICI बैंक का कार्ड यूज करेंगे, तो आपको 1 हजार रुपये का इंस्टेंट डिस्काउंट भी मिलेगा। दोनों ऑफर को मिलाकर फोन पर मिलने वाला टोटल डिस्काउंट 3 हजार रुपये का हो जाता है। इस हिसाब से 17,999 रुपये की कीमत वाला यह फोन सभी ऑफर्स के साथ 14,999 रुपये में आपका हो सकता है।

रियलमी 9 के फीचर और स्पेसिफिकेशन

फोन में कंपनी 1080×2400 पिक्सल रेजॉलूशन के साथ 6.4 इंच का फुल एचडी+ सुपर AMOLED डिस्प्ले दे रही है। फोन में मिलने वाला यह डिस्प्ले 90Hz के रिफ्रेश रेट और 360Hz के टच सैंप्लिंग रेट के साथ आता है। कंपनी इस फोन को 8जीबी तक की रैम और 128जीबी तक के UFS 2.2 स्टोरेज ऑप्शन में ऑफर कर रही है। प्रोसेसर के तौर पर इसमें अड्रीनो 610 GPU के साथ स्नैपड्रैगन 680 चिपसेट दे रही है।

फोटोग्राफी के लिए फोन के रियर में एलई़डी फ्लैश के साथ तीन कैमरे दिए गए हैं। इनमें 108 मेगापिक्सल के प्राइमरी लेंस के साथ एक 8 मेगापिक्सल का सुपर-वाइड ऐंगल कैमरा और एक 2 मेगापिक्सल का रियर कैमरा शामिल है। वहीं, सेल्फी के लिए इस फोन में आपको 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा देखने को मिलेगा। रियलमी का यह फोन 5000mAh की बैटरी के साथ आता है, जो 33 वॉट की डार्ट चार्जिंग को सपोर्ट करता है।

पूरी खबर देखें
Back to top button
error: Sorry! This content is protected !!

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker