Featured

New Year 2022: भारत में इस साल लॉन्च होने को तैयार ये धांसू इलेक्ट्रिक बाइक्स, जानें खासियत

नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। पेट्रोल के दाम बढ़ने के बाद लोग इलेक्ट्रिक बाइक की तरफ आकर्षित हो रहे हैं। अगर इस नए साल आप नई इलेक्ट्रिक बाइक खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो, ये आर्टिकल आपके लिए ही है। आज इस खबर के माध्यम से आपको बताने जा रहे हैं उन इलेक्ट्रिक बाइक्स के बारे में जो इस साल लॉन्च होने वाले हैं।

हीरो इलेक्ट्रिक एई-47

हीरो की आगामी इलेक्ट्रिक बाइक हीरो इलेक्ट्रिक एई-47 इस साल लॉन्च होने के लिए बिल्कुल तैयार है। यह बाइक हीरो की पहली इलेक्ट्रिक बाइक होगी। एई-47 ईमोटरसाइकिललाइट पोर्टेबल लिथियम आयन 48V/3|5 kWh बैटरी से पैक है।

वहीं, इस बाइक को 4,000 वॉट की पॉवर दी गई है। इस इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल की अधिकतम गति 85 किमी प्रति घंटे से अधिक हो सकता है। इस ई-बाइक में 2 मोड मिलते हैं। पावर मोड में, सिंगल चार्ज पर रेंज 85 किमी होने का दावा किया जाता है, जबकि इको मोड में, सिंगल चार्ज पर 160 किमी की रेंज मिल सकती है।

कोमाकी रेंजर इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल

कोमाकी रेंजर इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल को इसी महीने यानि जनवरी में लॉन्च किया जा सकता है। इस रेंजर बाइक में 5,000 वॉट की पॉवर दी गई है, जिससे ये ऑफ-रोड़ पर भी धड़ल्ले से चलने में सक्षम रहेगी। इसमें 4 किलोवॉट बैटरी पैक दिया गया है। कंपनी का दावा है कि ये देश की सबसे अधिक बैटरी पैक देने वाली बाइक है। कंपनी के अनुसार यह इलेक्ट्रिक रेंजर सिंगल चार्ज पर 250 किलोमीटर तक की रेंज देगी।

एमफ्लक्स वन

एमफ्लक्स वन एक इलेक्ट्रिक स्पोर्ट्स बाइक है, जिसे 2018 के ऑटो एक्सपो में पेश किया गया था। लेकिन कोरोना महामारी के चलते इसके लॉन्च में देरी हो गई। यह इलेक्ट्रिक स्पोर्ट्स बाइक इसी साल लॉन्च हो सकती है। इसकी टॉप स्पीड 200 किमी प्रति घंटे हो सकती है। कंपनी के अनुसार इस बाइक को सिंगल चार्ज पर 200 किलोमीटर चलाया जा सकता है

ओकीनावा ओकी100 इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल

ओकीनावा ओकी100 इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल को इस वर्ष की पहली तिमाही में ही लॉन्च किये जाने की संभावना है। इसमें रिमूवल लिथियम-आयन बैटरी और फास्ट चार्जर मिलता है। वहीं इसकी टॉप स्पीड 100-120 किलोमीटर प्रति घंटा हो सकती है। सिंगल चार्ज पर यह रेंजर 200 किलोमीटर की रेंज दे सकती है।

आप भी है बाइक चलाने के शौक़ीन तो ये साल बनने जा रहा है आपके लिए ख़ास| आपकी मनपसंद इलेक्ट्रिक बाइक इस साल होगी आपके पास और आपका सपना होगा साकार|

पूरी खबर देखें
Back to top button
error: Sorry! This content is protected !!

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker