Entertainment

Ladkon Ka Dance: विदेशी लड़कों ने नोरा फतेही के गाने पर जमा दिया रंग, किया ऐसा डांस कि आप भी झूम उठेंगे- देखें वीडियो

Ladkon Ka Dance: डांस का क्रेज भारत सहित पूरी दुनिया में रहता है. सोशल मीडिया पर आए दिन लोग अपने डांस वीडियो को पोस्ट कर अपना टैलेंट दुनिया को दिखाते हैं. कोई-कोई वीडियो इतना वायरल हो जाता है कि लोग उसे बार-बार देखना पसंद करते हैं.

इन दिनों लेटेस्ट गानों पर डांस रील्स बनाने का चलन है और ये सिर्फ देश ही नहीं बल्कि विदेशों में भी है. अब दो विदेशी लड़कों का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वो नोरा फतेही और गुरु रंधावा के हालिया रिलीज गाने ‘डांस मेरी रानी’ पर तहलका मचा रहे हैंगुरु रंधावा भी हुए इंप्रेस
दोनों विदेशी लड़कों का यह डांस वीडियो इतनी तेजी से वायरल हो रहा है कि इस यह गुरु रंधावा तक भी पहुंच गया.

https://www.instagram.com/reel/CYWWG1zoAfl/?utm_source=ig_embed&ig_rid=7c59f221-5cef-4072-a808-38eb0c84b914

उन्हें यह वीडियो इतना पसंद आया है कि उन्होंने इसे अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम एकाउंट पर शेयर कर दिया. साथ ही कैप्शन में लिखा है, ‘जब यह इंटरनेशनल मार्केट में पहुंच जाए.’ गुरु ने इस तरह ‘डांस मेरी रानी’ गाने के इंटरनेशनल हो जाने पर खुशी व्यक्त की है. विदेशी लड़कों का यह डांस वीडियो वाकई कमाल का है और यह खूब लोकप्रिय हो रहा है.

इस डांस वीडियो पर फिदा हुआ इंटरनेट

गुरु रंधावा द्वारा शेयर किए गए विदेशी लड़कों का यह डांस वीडियो 2 लाख से ज्यादा बार देखा और पसंद किया जा चुका है. वीडियो में आप देख सकते हैं कि लड़के बिल्कुल अलग अंदाज में गाने की बीट को पकड़कर डांस स्टेप्स कर रहे हैं. वीडियो को देख एक यूजर ने कॉमेंट किया है, ‘ये तो आग है.’ बता दें कि ‘डांस मेरी रानी’ गाने को गुरु रंधावा ने गाया था और इसमें नोरा फतेही ने डांस किया था. टी-सीरीज के बैनर तले यह गाना रिलीज हुआ था.

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Sorry! This content is protected !!

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker