Entertainment

Jawan Trailer: एक्शन, ड्रामा…थ्रिल से भरपूर शाहरुख की ‘जवान’, भौकाल ही भौकाल

आखिरकार वो पल आ ही गया जिसका सब इंतजार कर रहे थे. शाहरुख की मोस्ट अवेटिड फिल्म जवान (Jawan) का ट्रेलर रिलीज हो गया है. इसे दुबई में लॉन्च किया गया. वीडियो की शुरूआत में शाहरुख पानी के अंदर तैरते नज़र आते हैं.

बैकग्राउंड में उनकी आवाज सुनाई देती है. एक था राजा. जिसमें नयनतारा, विजय सेतुपति, दीपिका पादुकोण, प्रियामणि और सान्या मल्होत्रा ​​भी हैं. फिल्म जवान के 7 सितंबर को हिंदी, तमिल और तेलुगु भाषाओं में बड़े पर्दे पर रिलीज होने के लिए तैयार है. कथित तौर पर ट्रेलर लॉन्च आज, 31 अगस्त को दुबई में होगा, जहां क्लिप बुर्ज खलीफा पर दिखाई जाएगी.

वायरल पोस्ट की माने तो फैंस को थीम रंग – लाल पहनकर कार्यक्रम में आने के लिए कहा गया है. वहां सुपरस्टार अपने सभी प्रशंसकों के साथ एक जबरदस्त इंट्रेक्शन करेंगे. शाहरुख अपने इस ट्रेलर लॉन्च को यादगार बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ना चाहते हैं. आज के इस मेगा इवेंट पर सभी की निगाहें टिकी हुई हैं.

शाहरुख खान की मैनेजर पूजा ददलानी ने अपने फैंस को दुबई में टीम की जल्द ही होने वाली उपस्थिति के बारे में जानकारी दी. उन्होंने इंस्टाग्राम पर एयरलाइन की एक बुकलेट शेयर करते हुए लिखा- “वैष्णो देवी-चेन्नई और अब दुबई. उफ्फ एक ही दिन में तीन जगह! #जवान.”

कथित तौर पर, नयनतारा, जो इस समय सोशल मीडिया से दूर रही हैं, जवान ट्रेलर रिलीज से पहले अपना इंस्टाग्राम हैंडल लॉन्च करेंगी. हालांकि, वह जवान प्री-रिलीज़ इवेंट में शामिल नहीं हुईं

बॉक्स ऑफिस पर कई रिकॉर्ड तोड़ेगी?

हाल ही में एक्टर ने फिल्म जवान का चेन्नई में ऑडियो लॉन्च किया. इस दौरान वे प्रियामणि से साथ स्टेज पर फिल्म के ट्रैक पर झूमते नज़र आए. वहीं दूसरी ओर फिल्म के ट्रेलर को भी जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला है. इस वीडियो में शाहरुख अलग-अलग अवतार में दिखाई दे रहे हैं. अभिनेता ने जवान का पोस्टर रिलीज करते हुए ट्विटर पर लिखा था- हर चेहरे की अपनी कहानी है. सोशल मीडिया पर फिल्म का जबरदस्त बज़ देखते हुए कयास लगाया जा रहा है कि ‘जवान’ बॉक्स ऑफिस पर कई रिकॉर्ड तोड़ेगी.

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Sorry! This content is protected !!

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker