Entertainment

‘संबंध बनाओगी तो ही रोल मिलेगा’, आमिर खान की एक्ट्रेस ने कास्टिंग काउच पर किया शॉकिंग खुलासा

Fatima Sana Sheikh : ‘दंगल’ फिल्म में आमिर खान की बेटी का किरदार निभाने वालीं एक्ट्रेस फातिमा सना शेख अपनी फिल्मों से ज्यादा पर्सलन लाइफ को लेकर सुर्खियों में रहती हैं. हाल ही में उन्होंने फैंस को उस समय हैरान कर दिया था, जब उन्होंने 3 साल की उम्र में खुद के साथ हुए यौन शोषण का खुलासा किया. ‘दंगल गर्ल’ फातिमा सना शेख को सिर्फ बचपन में ही नहीं, बल्कि बड़े होने के बाद भी ऐसे अनुभव का सामना करना पड़ा, हाल में उन्होंने बॉलीवुड में कास्टिंग काउच को लेकर बड़ा खुलासा किया है. फातिमा ने बताया कि रोल के बदले उन्हें सेक्स करने के लिए कहा गया था.

बिना वजह घूर रहा था लड़का

गौरतलब है कि सिर्फ हिंदी फिल्मों में ही नहीं बल्कि साउथ फिल्म इंडस्ट्री या दूसरे एंटरटेनमेंट के क्षेत्र में एक्ट्रेसेस कई बार पब्लिक मोलेस्टेशन का शिकार हो जाती हैं. बीते दिनों साउथ की सुपरस्टार एक्ट्रेस नयनतारा ने भी कास्टिंग काउच को लेकर बड़ा खुलासा किया था. अब फातिमा के खुलासे ने हर किसी को हैरान कर दिया है. फातिमा ने अपने एक इंटरव्यू में उस घटना का खुलासा करते हुए कहा, ‘मैं जिम के बाद जा रही थी, एक लड़का आया और वह घूर रहा था. तो मैंने कहा, क्या देख रहे हो? तो उसने कहा, मैं घूरूंगा, मेरी मर्जी. मैंने जवाब दिया- पीटेंगे. तो उसने कहा, हां मारो.’

लड़के ने मारा मुक्का

एक्ट्रेस ने आगे कहा, ‘इसके बाद, हम दोनों के बीच बहस हुई और मैंने उसे थप्पड़ मारा और उसने मुझे मुक्का मारा, फिर मैंने अपने पिता को फोन कर घटना की जानकारी दी. वह दो-तीन और लोगों के साथ वहां पहुंचे. आप जानते हैं कि एक पिता कैसा होता है और उनका गुस्सा कैसे रहता है. वह लड़का दौड़ रहा था और मेरे पिता, भाई और उसके दोस्त उसके पीछे दौड़ रहे थे और कह रहे थे- मेरी बेटी को किसने छुआ.’

कास्टिंग काउच हुई शिकार

फातिमा ने यह भी खुलासा किया कि वह भी कास्टिंग काउच का शिकार हो चुकी हैं. उन्होंने कहा, ‘बेशक मैं भी कास्टिंग काउच का शिकार हो चुकी हूं. ऐसे कई मौके आए जब मुझसे काम के बदले सेक्स के लिए कहा गया. मुझे यह भी कहा गया था कि अगर मैं ऑफर एक्सेप्ट करती हूं तो ही मुझे काम मिलेगा. ऐसे कई मौके आए जब मुझे इस वजह से फिल्म गंवानी पड़ी. साथ ही ऐसे मौके भी आए जब मुझे पता चला कि जो रोल मैं कर रही हूं उसकी जगह किसी और ने ले ली है और मुझे रातों-रात रिप्लेस कर दिया गया, क्योंकि उस लड़की को किसी और के कहने पर लिया गया था.’ आपको बता दें कि फातिमा ने ‘दंगल’ के अलावा ‘लूडो’ और ‘अजीब दास्तान’ समेत कई और फिल्में की हैं.

पूरी खबर देखें
Back to top button
error: Sorry! This content is protected !!

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker