EntertainmentHealthWorld

कोविड टेस्‍ट की जगह बॉस को भेज दी सेक्‍शुअल बीमारी की रिपोर्ट, TikTok पर बताया दर्द

  • कोविड टेस्‍ट की जगह बॉस को भेज दी सेक्‍शुअल बीमारी की रिपोर्ट, TikTok पर बताया दर्द

नई दिल्‍ली: ब्र‍िटेन में एक युवती के साथ ऐसा वाकया हो गया ज‍ि‍ससे उसका बॉस के सामने शर्म से लाल हो गया. एक युवती ने माना कि उससे ऑफिस में कोविड रिपोर्ट मांगी गई थी लेकिन उसने बॉस को अपनी सेक्‍शुअल बीमारी की रिपोर्ट भेज दी. इस वजह से उसे बहुत शर्म का सामना करना पड़ा.

घटना का वीडियो किया शेयर

Daily Star की खबर के अनुसर, महिला केटी फ्लाइट ने अपने टिकटॉक अकाउंट पर इस घटना का वीडि‍यो शेयर किया है. इस वीड‍ियो में वह अपने साथ हुए वाकये के बारे में बता रही है.

कोविड की जगह भेज दी एसटीआई रिपोर्ट

उसने वीडियो में कहा कि उसकी एक गलती की वजह से उसका चेहरा शर्म से लाल हो गया. उसने बताया कि कोविड टेस्‍ट की रिपोर्ट भेजने की जगह उसने एसटीआई की रिपोर्ट भेज दी.

वीडियो तेजी से हो रहा वायरल

इस वीडियो को देखने के बाद यूजर्स इस पर जबरदस्‍त रिएक्‍शन दे रहे हैं. ये वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है और इस पर 6 हजार से ज्‍यादा लाइक आ चुके हैं.

यूजर्स दे रहे हैं ऐसे रिएक्‍शन

इस पूरे वाकये को ट‍िकटॉक पर देखने के बाद एक यूजर्स ने कहा, “Screaming HAHAHAH.” वहीं एक दूसरे यूजर ने कहा कि इसके लिए सीधे तौर से आप ही जिम्‍मेदार हैं. वहीं, कुछ इस पर मजे ले रहे हैं कि यह वीड‍ियो जब आपका बॉयफ्रेंड देखेगा तो उसका क्‍या र‍ि‍एक्‍शन होगा.

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Sorry! This content is protected !!

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker