Entertainment

उर्फी जावेद ने फिर कैमरे के सामने पहने कपड़े, वीडियो शेयर कर पूछा- कौन होगा अगला शिकार?

उर्फी जावेद ने एक बार फिर अपनी सुपर बोल्ड फोटो इंटरनेट पर शेयर कर दी है। वीडियो में उर्फी जावेद कैमरे के सामने कपड़े पहनती नजर आ रही हैं। उर्फी जावेद ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर ये वीडियो शेयर किया है। वीडियो में उर्फी अपना टॉप एडजस्ट करती, ड्रेस के बटन लगातीं और और इयर रिंग्स पहनती दिखाई पड़ रही हैं। हालांकि वीडियो में कुछ ही सेकेंड बाद उनका पूरा लुक दिखाया गया है।

नागिन का अगला शिकार कौन?

उर्फी जावेद का ये वीडियो कुछ ही मिनटों में वायरल होने लगा है। उर्फी ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा, ‘आपको क्या लगता है? नागिन का अगला शिकार कौन होगा?’ कमेंट सेक्शन कुछ लोग जहां उनके टीवी शो नागिन का हिस्सा बनने की बातें कह रहे हैं वहीं तमाम लोग उर्फी के इस तरह के वीडियो शेयर करने का मजाक उड़ा रहे हैं।

https://www.instagram.com/reel/CZTaSAlhArX/?utm_source=ig_embed&ig_rid=a7a2c853-61ce-41a0-9c21-505f86dbc638

ट्रोल बोले- आपको ठंड नहीं लगती?

एक यूजर ने कमेंट सेक्शन में लिखा, ‘मैम आपको ठंड नहीं लगती है क्या?’ एक अन्य यूजर ने उन्हें लेडी रणवीर सिंह बताया है। कोई इन पर लड़कों को कमजोर करने का आरोप लगा रहा है तो कोई उनकी अदाओं की तारीफ कर रहा है। बता दें कि उर्फी जावेद इससे पहले भी अपना इस तरह का एक वीडियो शेयर कर चुकी हैं।

https://www.instagram.com/reel/CWAUDwioZHZ/?utm_source=ig_embed&ig_rid=61ca8b55-9f7f-443e-9dcb-396778bcaddb

पहले भी शेयर किया था ऐसा वीडियो

उस वक्त भी कपड़े पहनते हुए अपना वीडियो शेयर करते हुए उर्फी जावेद ने इसी तरह का कैप्शन लिखा था जिसके बाद फैंस उनके नागिन के अगले सीजन का हिस्सा बनने के कयास लगा रहे थे। उस वक्त उर्फी ने अपना वीडियो शेयर करते हुए लिखा था कि पूरा लुक देखने के लिए मेरा ये वीडियो आखिरी तक देखिए। ये लुक मुझे नागिन जैसा महसूस करवाता है।

पूरी खबर देखें
Back to top button
error: Sorry! This content is protected !!

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker