सुसर ने तलाकशुदा बहू से की अश्लील बातें, रखी संबंध बनाने की डिमांड, महिला के उड़े होश; FIR

अजमेर. राजस्थान (Rajasthan News) के अजमेर (Ajmer News Today) में रिश्तों को तार-तार करता एक मामला सामने आया है. एक तलाकशुदा बहू ने अपने बेटे की पढ़ाई के लिए ससुर से मदद मांगी. इसके ऐवज में ससुर महिला से अश्लील बातें करने लगा. इतना ही नहीं उसने शरीरिक संबंध (Demand Physical Relation) बनाने की भी डिमांड की.
पीड़ित महिला का कहना है कि उसने इस बात की शिकायत अपने देवर से की. उसने सहायत करने के बजाय उसे ही खरी खोटी सुना दी. महिला ने ससुर के साथ हुई सारी बातों को रिकॉर्ड कर लिया. अब उसने इस मामले की शिकायत थाने में की है. महिला की शिकायत पर फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. मामला अजमेर के अलवर गेट थाना क्षेत्र का है.
पीड़िता ने अपने रिपोर्ट में बताया है कि 4 मई 2003 को उसकी शादी हुई थी. उसके दो बच्चे हैं. पारिवारिक विवादों के चलते शादी के करीब 10 साल बाद उसका पति से तलाक हो गया. दोनों बच्चों की परवरिश और पढ़ाई के लिए ससुर से संपर्क किया. पहले उसकी मदद उसका भाई करता था. कोरोना काल में उसका निधन हो गया. फिर उसने बच्चे की पढ़ाई के लिए जिनता हो सकता उसने कोशिश की. इस दौरान उसने अपने ससुर से मदद मांगी. फिर उन्होंने पोतों का खर्च उठाने का विश्वास दिलाया. इस दौरान सास का देहांत हो गया.
महिला का आरोप- ससुर ने की अश्लील बातें
रिपोर्ट में महिला ने कहा कि बच्चे की फीस जमा करने के लिए उसने पैसों की जरूरत थी. फिर उसने ससुर से संपर्क किया. पहले ससुर ने मदद करने का फरोसा दिलाया. फिर एक दिन फोन पर अश्लील बातें करने लगा. सुसर की बातें सुन उसके होश उड़ गए. इतना ही नहीं बुजुर्ग ससुर ने शारीरिक संबंध बनाने की भी बात कही.
महिला का कहना है कि जब उसने ससुर के इन हरकतों की शिकायत उसके परिवार से की. उसने देवर से सारी बातें बताई. मदद करने के बजाय देवर ने उसे ही उलटा खरी खोटी सुना दिया. इसके बाद वह अजमेर लौट आई. उसका कहना है कि ससुर की बातें सुन उसके होथ उड़ गए. काफी गहरा मानसिक सदमा लगा. उसकी मदद उसके रिश्तेदार और परिवार वालों ने भी नहीं की. उसने ससुर की सारी बातें रिकॉर्ड कर लिया था. अब महिला ने सारी रिकॉर्डिंग पुलिस को सौंपकर कार्रवाई की मांग की है.