Crime

बहनोई की बहन से प्‍यार…भागकर शादी, फिर 5 दिन में ही बिखर गई पति-पत्‍नी की जिंदगी; जानें पूरा मामला

बहनोई की बहन से हुये प्रेम संबंध के बाद प्रेमी के संजोय सपनों के महल ताश की पत्तों की तरह ढह गये। वजह रही कि बहनोई ने अपनी बहन की शादी कहीं और तय कर दी थी। जब इसकी जानकारी बहन के प्रेमी (साले) को हुयी तो उसने प्रेम विवाह करना उचित समझा। प्रेम विवाद के बाद प्रेमी युगल परिवार की रजामंदी चाह रहे थे। इसी वजह से दोनों प्रेम विवाह के बाद घर लौटे तो परिवार की पंचायत में फजीहत का सामना करना पड़ा। आखिर में बहनोई ने शादी कराने से मना कर दिया। इससे आहत होकर प्रेमी युगल आत्मघाती कदम उठाने को मजबूर हो गये।

प्यार अंधा होता है…, यह कहावत भगवतीपुर गांव में प्रेमिका के उठाये गये आत्मघाती कदम के बाद जान गंवाने वाले प्रेमी पर सटीक बैठती है। ग्रामीणों के मुताबिक, दोनों ने प्रेम विवाह के बाद संग-संग रहने के सपने संजोए थे, लेकिन उनके सपनों को रिश्ते संबंधों की नजर लग गयी। पांच दिन पहले सात जन्मों तक एक-दूजे के साथ रहने के लिये सात फेरे, कुछ ही घंटों में ढह गये।

पुलिस की पूछताछ में, प्रेमिका ने बताया कि भाभी के भाई से उसके प्रेम संबंध करीब डेढ़ साल से चल रहे थे। भाभी का भाई अक्सर घर पर आता जाता रहता था। जिससे परिवार को कभी कोई शक नहीं हुआ, लेकिन कुछ माह पहले उसके भाई को इसकी भनक लग गयी थी। इसके बाद भाई ने उसकी शादी कहीं और तय कर दी। जिससे दोनों को अलग होने का डर सता रहा था। इस वजह से दोनों ने शादी करने का निर्णय लिया, लेकिन उन्हें क्या पता था कि शादी के पांच दिन बाद ही उसे अपने प्रेमी पति से हमेशा के लिये जुदा होना पड़ेगा।

रजामंदी पर खुशियों में डूबता परिवार

गांव के लोगों का कहना है कि प्रेमी युगल घर पर इसलिए वापस लौट आये थे, कि उन लग रहा था कि अब उनके परिवार के लोग शादी के लिये राजी हो जायेंगे। दोनों ने अहमदाबाद में प्रेम विवाह कर लिया था। मगर, दोनों घर पर ही परिवार की रजामंदी से रहना चाह थे। इसको लेकर दोनों के परिवार के लोगों की मंगलवार को पंचायत बैठी थी। जिसमें युवक के बहनोई ने उसके साथ अपनी बहन की शादी करने से साफ मना कर दिया। ग्रामीणों का मानना है, मामला रिश्तेदारी का था। ऐसे में अगर शादी हो जाती तो मातम की जगह परिवार में शादी की खुशियां होती।

हैंगिग से मौत की वजह पुष्ट

बुधवार को पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया। रिपोर्ट में हैंगिग के कारण युवक की मौत होना सामने आयी है। गमगीन माहौल में परिजनों ने युवक के शव का अंतिम संस्कार कर दिया।

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!