Crime

अलीगंज में कई स्थानों पर खुलेआम चल रहे जुआ के अड्डे, कानून व्यवस्था का उड़ा रहे हैं मजाक

टांडा(अम्बेडकरनगर). अलीगंज में कई स्थानों पर खुलेआम चल रहे जुआ के अड्डे कानून व्यवस्था का मजाक उड़ा रहे हैं। पुलिस के संरक्षण में चल रहे इस खेल से युवा पीढ़ी पथभ्रष्ट हो रही है। जुए की लत लग जाने से लोग पैसे के लिए छोटी मोटी चोरी करके अपराध की दुनिया में कदम रख रहे है सब कुछ जानते हुए भी जिम्मेदार मौन साधे है ।

प्राप्त जानकारी के अनुसारअलीगंज थाना क्षेत्र के कस्बा पूरब मोहल्ले में मंदिर के पास जुए में लोग सुबह से ही पैसा लगाने लगते हैं, यह सिलसिला रात्रि तक चलता रहता है। मदीना कोल्ड स्टोरेज के निकट भी बड़े पैमाने पर जुआ चल रहा है ऐसा नहीं कि पुलिस को इसकी जानकारी नहीं है। दिन में कई बार पुलिस की गाड़ी इस मार्ग से गुजरती है, लेकिन इस तरफ देखने की जरूरत नहीं समझते।

अलीगंज थाने के हजियापुर में सरयू नदी के तटीय क्षेत्रों में जुआ का खेल बेरोकटोक चल रहा है हजियापुर के अलावा अररखापुर मे भी जमकर जुआ खेला जा रहा है इसके खिलाफ लोग आवाज उठाते हैं तो पुलिस इस तरह का कारोबार होने से इन्कार कर अपने कर्तव्यों से इतिश्री कर लेती है बताया जाता है कि जब जुए के खेल मे युवा वर्ग सबकुछ गवां देता है तो पैसे के लिए छोटी मोटी चोरी करके अपराध की दुनिया में प्रवेश करते है सब कुछ जानते हुए भी जिम्मेदार मौन साधे हुए हैं नागरिको प्रशासन से जुए के अड्डे को बंद करवाने की मांग की है ।

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!