Crime

Video News : ईंट भट्ठे पर हुई लूट का पुलिस ने किया खुलासा, 05 अभियुक्त गिरफ्तार, हुई बरामदगी

टांडा(अम्बेडकरनगर)ईंट भट्ठे पर हुई लूट की घटना का पुलिस ने खुलासा कर दिया है मामले में में संलिप्त 05 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 02 अदद मोटरसाइकिल व एक अदद तमंचा व 15 हजार रुपए (लूट के) बरामद किया है । गौरतलब है कि दिनांक 21.04.2022 को टाण्डा कोतवाली क्षेत्रान्तर्गत इस्माईलपुर बेल्दहा में संचालित ईट भट्टा पर 02 मोटरसाइकिल पर सवार होकर कुछ अज्ञात व्यक्तियों द्वारा लूट की घटना को अंजाम दिया गया था।

जिसके सम्बन्ध में प्राप्त तहरीर के आधार पर अभियोग पंजीकृत किया गया था। तत्पश्चात पुलिस अधीक्षक द्वारा घटना की गम्भीरता को देखते हुये टीम गठित कर घटना का शीघ्र सफल अनावरण करने हेतु निर्देशित किया गया था।आज दिनांक 26.04.2022 को स्थानीय पुलिस द्वारा घटना का सफल अनावरण करते हुए घटना कारित करने में संलिप्त 05 अभियुक्तों का मुखविर की पर सुलेमपुर परसावाँ नहर के पास से गिरफ्तार किया गया। जो किसी अन्य जगह घटना को अंजाम देने जा रहे थे।

गिरफ्तार अभियुक्तों से पूछताछ में ज्ञात हुआ कि इन लोगों का एक गैंग है, इनके द्वारा एक माह पूर्व थाना हंसवर क्षेत्र में एक व्यपारी के साथ लूटपाट की गयी थी। इसी प्रकार ये जनपद/गैरजनपद में लूट/चोरी की घटना को अंजाम देते थे। साथ यह भी प्रकाश में आया है कि इस गैंग का मुख्य सरगना दिलीप चौरसिया है जो कि जनपद अम्बेडकरनगर का शातिर अपराधी है जो जनपद अम्बेडकरनगर के माफिया खान मुबारक का सहयोगी है।

अभियुक्त गणआकाश कुमार पुत्र रामदौड़ निवासी रामपुर बेनीपुर थाना हंसवर जनपद अम्बेडकरगनर ,सौरभ यादव उर्फ आवेश यादव पुत्र ध्रुव चन्द्र यादव निवासी साबुकपुर थाना हंसवर जनपद अम्बेडकरनगर,शिवम कुमार पुत्र शिवदास निवासी अम्बरपुर थाना जैतपुर जनपद अम्बेडकरनगर, सुरजीत उर्फ सचिन उर्फ झलिहावा निवासी हाजीपुर थाना जलालपुर जनपद अम्बेडकरनगर, अमन सिंह पुत्र रवीन्द्र प्रताप सिंह निवासी बेगकोई थाना जैतपुर जनपद अम्बेडकरनगर के विरुद्ध  -मु0अ0सं0-109/22 धारा 395, 397, 120 (B), 412 भादवि थाना को० टाण्डा जनपद अम्बेडकरनगर। 02-मु०अ०सं०-112/22 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट को) टाण्डा जनपद अम्बेडकरनगर के तहत कार्रवाई की गई अभियुक्तों को गिरफ्तार करने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक ब्रिजेंद्र शर्मा समेत कोतवाली टाण्डा फोर्स रही.

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!