Crime

UP : घर पर योगी सरकार का बुलडोजर पहुंचते ही रेप के आरोपी ने पुलिस के सामने किया सरेंडर

प्रतापगढ़. यूपी के प्रतापगढ़ (Pratapgarh) जनपद में एक बार फिर योगी सरकार (Yogi Government) के बुलडोजर (Bulldozer) का खौफ देखने को मिला. पुलिस (Police) जैसे ही रेप के आरोपी के घर बुलडोजर लेकर पहुंची तो आरोपी अन्ना ने सामने आकर सरेंडर कर दिया. आरोपी अन्ना ने पिछले दिनों प्रतापगढ़ रेलवे स्टेशन के टॉयलेट में एक महिला यात्री के साथ दुष्कर्म करने के बाद फरार हो गया था.

पुलिस आरोपी की गिरफ़्तारी के लिए लगातार दबिश दे रही थी, लेकिन उसका सुराग नहीं मिल रहा था. जिसके बाद पुलिस बुलडोजर के साथ उसके घर पहुंची. पूरे शहर में पुलिस की यह कार्यशैली चर्चा का विषय बनी हुई है. प्रतापगढ़ के लोग पुलिस के इस कदम की सराहना कर रहे हैं.

दरसअल, पूरा मामला तीन दिन पहले का है, जब अंतु इलाके की एक महिला परदेस जाने के लिए प्रतापगढ़ स्टेशन के प्रतीक्षालय में बैठ कर ट्रेन का इंतजार कर रही थी. टॉयलेट के लिए वो रेलवे परिसर के शौचालय में गयी तो टॉयलेट संचालक अन्ना ने महिला को अकेले पाकर उसके साथ रेप की वारदात को अंजाम दिया. इसके बाद आरोपी महिला को बेसुध स्थिति में छोड़कर फरार हो गया. महिला का पति जब खोजते हुए टॉयलेट में पहुंचा तो वह फर्श पर बेसुध पड़ी थी.

गिरफ्तार कर भेजा जेल

जिसके बाद पीड़िता की शिकायत पर नगर कोतवाली में आरोपी अन्ना के खिलाफ रेप का मुकदमा दर्ज कराया गया. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार करने के लिए दबिश दिया, लेकिन वह फरार चल रहा था. इसके बाद प्रतापगढ़ पुलिस रविवार की भोर में आरोपी के घर बुलडोजर लेकर पहुंची तो परिजनों में हड़कम्प मच गया. रेप आरोपी अन्ना को यह पता चलते ही उसने पुलिस के समक्ष आकर सरेंडर कर दिया. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार करते हुए जेल भेज दिया है. वहीं इस प्रकरण में पुलिस कुछ भी बोलने से बच रही है.

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!