Crime

UP : 16 तारीख को छुट्टी मत लेना, तुम्हे ऑफिस से घसीटकर 100 जूते मारेंगे, प्रधान का लेखपाल को धमकी भरा ऑडियो वायरल

  • UP : 16 तारीख को छुट्टी मत लेना, तुम्हे ऑफिस से घसीटकर 100 जूते मारेंगे, प्रधान का लेखपाल को धमकी भरा ऑडियो वायरल

शाहजहांपुर। प्रधान द्वारा एक लेखपाल को फोन पर धमकी देने का ऑडियो वायरल हुआ है। उसमें फोन करने वाला कह रहा है कि वह प्रधान है। लेखपाल से कह रहा है कि 16 तारीख को छुट्टी मत लेना। तुम्हें ऑफिस से घसीटकर मारेंगे। तुम्हें 100 जूते मारेंगे। मेरी बात रिकॉर्ड कर लो। कानपुर मत जाना।

फोन पर धमकी मिलने के बाद लेखपाल काफी दहशत में बताया जा रहा है। मामला किसी जमीन का है। लेखपाल ने जब अवैध काम करने से मना कर दिया तो गुस्साएं प्रधान ने फोन कर धमकी की।

इधर, लेखपाल उसको फोन पर तहजीब से बात करने की नसीहत देते रहे। धमकी देने का आडियो वायरल हो गया। धमकी मिलने के बाद लेखपाल काफी दहशत में है। चर्चा है कि दोनों के बीच समझौते की बात चल रही है। कुछ लोग बीच में पड़ गए हैं।

चौक कोतवाली इंस्पेक्टर बृजेश कुमार का कहना है कि उनके पास इस तरह की कोई तहरीर नहीं आई है। तहरीर आने पर कार्रवाई की जाएगी। वहीं, एसपी सिटी संजय कुमार ने बताया कि एक आडियो वायरल हुआ है। लेकिन कोई तहरीर नहीं दी गई है।

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!