UP : रंगरलियां मनाते चौकी में पकडे गए महिला कांस्टेबल व सिपाही मचा बवाल देखे किया हुआ

-
रंगरलियां मनाते चौकी में पकडे गए महिला कांस्टेबल व सिपाही मचा बवाल देखे किया हुआ
Meerut : थाने की समर गार्डन चौकी में महिला कांस्टेबल व सिपाही रंगरलियां मनाते हुए पकड़े गए। शिकायत मिलने पर सीओ कोतवाली ने जांच शुरू की इस मामले में एक रिपोर्ट एसएसपी मेरठ को भेजी गई ।
थाने में तैनात एक महिला कांस्टेबल का थाने की ही समर गार्डन चौकी पर तैनात सिपाही के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था। दोनों समर गार्डन चौकी व आसपास के इलाके में मुलाकात करते हुए पाए गए थे।महिला कांस्टेबल को समर गार्डन चौकी के अंदर आरोपी सिपाही के साथ रंगरेलियां मनाते हुए दो दिन पहले पकड़ लिया गया था।
इस मामले में थाना प्रभारी लिसाड़ी गेट ने आला अधिकारियों को सूचना दी। इंस्पेक्टर लिसाड़ी गेट की ओर से एक रिपोर्ट सीओ कोतवाली को भेजी गई है।इस प्रकरण में दोनों को चेतावनी भी दी गई है।सीओ कोतवाली ने दोनों के बयान दर्ज किए। उनकी ओर से एक रिपोर्ट एसएसपी को भेजी गई है जिसमें चौकी में अभी रंगरलियां मनाने की पुष्टि न होना बताया गया है।दोनों पर विभागीय कार्रवाई की जा रही है