Crime

UP : पुलिसकर्मी शादी का झांसा देकर एक साल तक करता रहा दुराचार, दबाव बनाया तो लड़की से कहा- दो-चार लाख ले लो

रायबरेली के कोतवाली क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली एक युवती ने बनारस जनपद में तैनात एक पुलिसकर्मी पर शादी का झांसा देकर एक साल तक दुराचार करने आरोप लगाया है। युवती का आरोप है कि जब उसने पुलिसकर्मी पर शादी के लिए दबाव बनाया तो उसने शादी करने से मना कर दिया। पीड़िता ने कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर पुलिसकर्मी पर दुराचार का मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है।

लालगंज क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली एक युवती ने कोतवाली पुलिस को दी गई तहरीर में आरोप लगाया है कि बनारस जनपद में पुलिस विभाग में तैनात एक सिपाही जो उसी के गांव का रहने वाला है। आरोप है कि पुलिसकर्मी ने एक साल से शादी का झांसा देकर उसके साथ दुराचार करता रहा।

जब युवती ने पुलिसकर्मी पर शादी करने का दबाव बनाया तो उसने अपनी मंशा जाहिर करते हुए कहा कि शादी कहीं और कर लीजिए हमसे दो चार लाख रुपए ले लीजिए। पीड़िता ने जब शादी करने की बार-बार मिन्नतें की तो पुलिसकर्मी उसे धमकी देने लगा। पीड़िता की तहरीर पर कोतवाली पुलिस ने पुलिसकर्मी के खिलाफ केस दर्ज करके मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है।

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!