CrimeGorakhpur

UP : शादीशुदा प्रेमिका से मिलने पहुंचा प्रेमी, घरवालों ने बंधक बनाकर बेरहमी से पीटा- एफआईआर

गोरखपुर। उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां गुलरिहां थाना क्षेत्र के एक गांव में शादीशुदा प्रेमिका से मिलने पहुंचे प्रेमी को प्रेमिका के परिजनों ने रंगे हाथों पकड़ लिया। नाराज परिजनों ने उसे बंधक बनाकर जमकर पिटाई कर दी।

बीआरडी में चल रहा प्रेमी का इलाज:

पिटाई से प्रेमी के शरीर पर गंभीर चोट के साथ ही उसका सिर फट गया। प्रेमी के दोस्त ने डायल 112 पर फोन कर मामले की सूचना दे दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने किसी प्रकार बंधक बनाए गए प्रेमी को छुड़ाकर इलाज के लिए बीआरडी मेडिकल कॉलेज पहुंचाया, जहां उसका इलाज चल रहा है। प्रेमी के भाई की तहरीर पर पुलिस ने मारपीट का मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है। घायल प्रेमी का वीडियो भी इंटरनेट मीडिया पर वायरल हो रहा है।

यह है पूरा मामला:

मिली जानकारी के अनुसार गुलहरिया थाना क्षेत्र के एक गांव के युवक की पड़ोस के ही एक युवती से कई वर्षों से करीबी रिश्ते बताए जा रहे हैं। इसी बीच युवती की शादी हो गई और उसका एक बच्चा भी है। इसके बावजूद दोनों के बीच बातचीत व मिलना-जुलना जारी रहा। इसको लेकर कई बार युवती के भाई ने दोनों को समझाने का प्रयास किया। लेकिन वे नहीं माने।

रात में प्रेमिका से मिलने गया था प्रेमी:

इसी बीच शुक्रवार की रात्रि में प्रेमिका से मिलने पहुंचे प्रेमी की भनक युवती के परिजनों को हो गई। मौके से घरवालों ने उसे दबोच लिया गया। इसके बाद युवक को बंधक बनाकर उसकी जमकर लाठी-डंडों से पिटाई कर दी। इसी बीच युवक के साथ पहुंचे उसके दोस्त ने मामले की जानकारी पुलिस को दे दी।

पुलिस की मदद से पहुंचाया गया अस्पताल:

युवक की हालत देखकर पुलिस ने उसे आनन-फानन बीआरडी मेडिकल कालेज में भर्ती कराया। इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक उमेश कुमार बाजपेई ने बताया कि घायल युवक के भाई की तहरीर पर मारपीट का मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ताल की जा रही है।

पूरी खबर देखें
Back to top button
error: Sorry! This content is protected !!

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker