UP : ‘ट्रांसफर चाहिए तो बीवी को मेरे पास भेजो’, JE की इस मांग से तंग लाइनमैन ने किया खौफनाक काम

लखीमपुर खीरी. उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी जिले में एक लाइनमैन ने कथित रूप से जेई की प्रताड़ना से तंग आकर आत्मदाह कर लिया. मृतक गोकुल प्रसाद ने दम तोड़ने से पहले पुलिस को दिए बयान में बिजली विभाग में तैनात जीई नागेंद्र कुमार पर उसे आत्मदाह के लिए मजबूर करने का आरोप लगाया है. उसने आरोप लगाया कि नागेंद्र कुमार उसका तबादला कराने के बदले बीवी को अपने पास भेजने की मांग करते थे, जिससे आहत होकर उसने खुद पर पेट्रोल छिड़ककर आग लगा ली है.
प्राप्त जानकारी के मुताबिक, पलिया थाना क्षेत्र एक कस्बे में बने बिजली उप केंद्र के पास रहने वाले लाइनमैन गोकुल प्रसाद का पिछले 3 साल में कई बार तबादला किया जा चुका है, जिससे वह काफी परेशान रहता था. गोकुल प्रसाद की पत्नी बताती हैं, ‘बिजली विभाग के लोग पिछले 3 साल से उसके पति का ट्रांसफर कभी महंगापुर कर देते थे, कभी अलीगंज कर देते थे तो कभी गोला कर देते थे. जब हमारे पति ने उनसे अपना ट्रांसफर पलिया कराने की मांग की तो बिजली विभाग में तैनात जेई नागेंद्र कुमार कहते थे कि पहले अपनी बीवी को लाकर हमारे पास सुलाओ तब हम ट्रांसफर करेंगे.’
इसी बात से परेशान गोकुल प्रसाद ने पलिया विद्युत उपकेंद्र कार्यालय के बाहर खुद पर पेट्रोल छिड़ककर आग लगा ली. प्राप्त जानकारी के मुताबिक, इस दौरान मौके पर मौजूद लोगों ने गोकुल प्रसाद के शरीर में लगी आग को किसी तरह बुझाया. हालांकि इस आग से वह काफी झुलस गए थे, जिसके बाद परिवार के लोग उन्हें लेकर जिला अस्पताल गए. वहां उनकी गंभीर हालत देखकर डॉक्टरों ने उन्हें लखनऊ रेफर दिया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.
लखीमपुर खीरी जिले के डीएम महेंद्र बहादुर सिंह ने इस मामले की गंभीरता को देखते हुए बिजली विभाग में तैनात जेई नागेंद्र कुमार को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया है. वहीं पुलिस के मुताबिक, मृतक लाइनमैन गोकुल प्रसाद के परिवार वालों ने देर रात जेई और अन्य कर्मचारियों के खिलाफ लिखित शिकायत दी है, जिस पर जांच के बाद उचित कार्रवाई की जाएगी.