Crime

SDM को प्रार्थना पत्र देकर उसके निजी भूमि पर दबंगों द्वारा किए जा रहे अवैध कब्जे को रोकने की मांग

टांडा (अम्बेडकरनगर). टांडा तहसील क्षेत्र के दरवेशपुर निवासी खुशीराम वर्मा ने उपजिलाधिकारी को प्रार्थना पत्र देकर उसके निजी भूमि पर दबंगों द्वारा किए जा रहे अवैध कब्जे को रोकने की मांग की है मामले में जिलाधिकारी ने इब्राहिम पुर थाने को कब्जे रोकने का निर्देश दिया लेकिन निर्देश के बाद भी इब्राहिमपुर पुलिस द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की गई जिससे ग्रामीणों का विश्वास प्रशासन से उठता जा रहा है.

उपजिलाधिकारी को दिए गए प्रार्थना पत्र में पीड़ित खुशी राम वर्मा निवासी दरवेशपुर ने बताया कि क्षेत्र के दबंगों द्वारा उसकी निजी भूमि पर कब्जा  किया जा रहा है जब इन्हे रोकने का प्रयास किया गया तो विपक्षी द्वारा जान से मारने की धमकी दी गई उपजिलाधिकारी ने मामले की गंभीरता को देखते हुए इब्राहिमपुर थाना पुलिस को किए जा रहे अवैध कब्जे को तत्काल रोकने के निर्देश दिए हैं एसडीएम के निर्देश के बाद ही इब्राहिमपुर थाना पुलिस द्वारा अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है गांव के दबंगो द्वारा बेरोकटोक भूमि पर कब्जाजारी है नियम कानून को ताक पर रखकर की जा रहे कब्जे से ग्रामीणो  का विश्वास प्रशासन से उठता जा रहा है।

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!