CrimeNational

GAIL के निदेशक पर रिश्वत मांगने का आरोप, CBI ने दर्ज किया केस; दिल्ली, नोएडा में छापेमारी

  • GAIL के निदेशक पर रिश्वत मांगने का आरोप, CBI ने दर्ज किया केस; दिल्ली, नोएडा में छापेमारी

केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने गेल (इंडिया) लिमिटेड के निदेशक (मार्केटिंग)ईएस रंगनाथन के खिलाफ केस दर्ज किया है। आरोप है कि ईएस रंगनाथन ने बिचौलियों के जरिए रिश्वत की मांग की है। कहा जा रहा है कि यह रिश्वत पेट्रोकैमिकल उत्पादों पर छूट देने के एवज में मांगी गई थी। कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि सीबीआई ने इस मामले में दिल्ली और नोएडा में कुछ स्थानों पर छापेमारी भी की है। कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि कुल 8 स्थानों पर यह छापेमारी हुई है, जिसमें निदेशक का घर भी शामिल है।

कहा जा रहा है कि दिल्ली के रहने वाले दो लोगों ने इस मामले में बिचौलिये की भूमिका निभाई थी। बता दें कि गेल (इंडिया) लिमिटेड भारत सरकार की उपक्रम कंपनी है। गेल भारत में सबसे बड़ी राज्य के स्वामित्व वाली प्राकृतिक गैस प्रसंस्करण और वितरण कंपनी है। इसका मुख्यालय नई दिल्ली में है। यह पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्रालय के प्रशासनिक नियंत्रण के तहत भारत सरकार का एक राज्य के स्वामित्व वाला उद्यम है।

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!