साली को लेकर भागा जीजा, 3 महीने घूमता रहा, फिर एक गलती ने खोला बड़ा Secret

सागर. मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के बीना (Bina) इलाके से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है. जीजा का दिल अपनी नाबालिग साली (Jija absonded with sali in sagar) पर आ गया. फिर वो लड़की को लेकर भाग गया. दरअसल, सागर के रहने वाले एक युवक की शादी कुछ साल पहले बीना क्षेत्र के एक गांव की युवती से हुई थी. युवती की एक छोटी बहन भी थी. उसका अक्सर अपने दीदी-जीजा के घर आना जाना था. इस दौरान जीजा को साली से प्यार हो गया. फिर प्रेम प्रसंग के चलते जीजा साली के लेकर भाग निकला. हैरान की बात यह कि युवक ने पहले अपनी पत्नी और बच्चे को ससुराल पहुंचाया, फिर फरार हो गया. इसके बाद युवक के ससुर ने उसके खिलाफ थाने में शिकायत दर्ज कराई है.
साली के इश्क में पागल जीजा अक्सर मिलने के बहाने खोजता था. फिर उसने तरकीब निकाली. युवक ने अपनी पत्नी और बच्चे को उसके मायके छोड़ दिया. फिर वो अक्सर अपने ससुराल आता-जाता था. इसी बहाने को अपनी साली से मुलाकात कर लेता था. इस दौरान जीजा को साली से मिलने में दिक्कतें आनी लगी. फिर उसने अपनी साली को भगा ले जाने का प्लान बनाया. फिर मौका देखकर साली और जीजा भाग निकले. बेटी और दामाद के एक साथ गायब होने के बाद परिवार में खलबली मच गई. इसके बाद लड़की के पिता ने थाने में दामाद के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई.
होली में घर आया आरोपी, पुलिस ने धर दबोचा
इस दौरान पुलिस ने आरोपी पर अपहरण का केस दर्ज कर लिया. फिर दोनों की तलाश तेज हुई. पुलिस को खबर मिली कि आरोपी इंदौर में अपनी साली के साथ रह रहा है. इस दौरान आरोपी युवक होली पर अपने घर पहुंचा. पुलिस को सूचना मिलते ही उसे हिरासत में ले लिया गया. बताया जाता है कि जीजा और साली करीब तीन महीने तक एक साथ रहे.
इस मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए पुलिस ने नाबालिग को बरामद कर लिया है. आरोपी जीजा हिरासत में है. नाबालिग लड़की का पुलिस ने मेडिकल परीक्षण कराया है. फिलहाल पुलिस ने आरोपी को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया है. वहीं नाबालिग को परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया है.