Crime

सपा विधायक अभय सिंह समेत चार के खिलाफ रंगदारी का केस, दो गिरफ्तार

Lucknow : रेलवे का ठेका लेने वाली फर्म से रंगदारी मांगने के मामले में पुलिस ने सपा के गोसाईंगंज (अयोध्या) के विधायक अभय सिंह समेत चार लोगों को नामजद करते हुए कुछ अज्ञात लोगों पर लूट व रंगदारी का मुकदमा दर्ज कर लिया है। इंजीनियर व प्रोजेक्टर मैनेजर की अलग-अलग तहरीर पर दो मुकदमे दर्ज किए गए हैं। पुलिस ने इस मामले में दो शातिर नामजदों की गिरफ्तारी भी की है।

बाराबंकी-दरियाबाद रेल पथ पर सफदरगंज, सैद खानपुर व दरियाबद रेलवे स्टेशन के निर्माण का ठेका विभाग ने बंगलुरु की फर्म श्री गणेश इंजीनियरिंग वर्क्स को दिया है। इस फर्म के इंजीनियर विमानदास ने रामसनेहीघाट थाने में दी गई तहरीर में कहा कि बीती 28 मार्च को उनके गाजीपुर प्लांट पर बाइक से विक्रम उर्फ बबलू खान व सोनू समेत तीन लोग पहुंचे और कहा कि उन्हें गोसाईंगंज विधायक अभय सिंह ने भेजा है।

रेलवे का जो भी कोई काम करता है दो प्रतिशत विधायक जी को देता है। इन लोगों ने मेरी जेब में रखा सात हजार छीन लिया और कहा कि दो प्रतिशत विधायक को पहुंचा दो वर्ना जान से मार दिए जाओगे। इस तहरीर पर पुलिस ने रंगदारी मांगने, रुपया लूटने के साथ जान से मारने की धमकी देने का अभियोग सपा विधायक अभय सिंह, विक्रम उर्फ बबलू खान, सुरेन्द्र कालिया के खिलाफ दर्ज किया है।

दूसरा मुकदमा भी दर्ज

सैद खानपुर स्टेशन पर काम करने वाली फर्म के प्रोजेक्ट मैनेजर भार्गव राम की तहरीर पर दूसरा मुकदमा भी लिखा गया। तहरीर में कहा गया कि एक अप्रैल को गाजीपुर प्लांट व छह अप्रैल को दरियाबाद स्टेशन की साइड पर बाइक सवार पांच-छह लोग आए। इन लोगों ने कहा कि पहले दो परसेंट विधायक गोसाईगंज अभय सिंह को पहुंचाओ। इसमें एक ने अपना नाम विक्रम, दूसरे ने सोनू सिंह बताते हुए कहा कि चुपचाप जाकर विधायक को दो प्रतिशत दे दो। इन लोगों ने तीनों स्टेशन के काम बंद करने को कहा और अब व्हाट्सएप काल करके रंगदारी मांगी जा रही है।

रामसनेहीघाट पुलिस ने इस मामले में विक्रम सिंह, सुरेन्द्र, सोनू सिंह व उनके अज्ञात साथियों के खिलाफ रंगदारी मांगने व धमकी देने का मुकदमा दर्ज करा है। पुलिस ने उक्त दोनों मामलों में नामजद सुरेन्द्र कुमार उर्फ कालिया निवासी गांव कुकुही थाना कछौना जिला हरदोई व विक्रम सिंह उर्फ बब्लू खान निवासी हसनू कटरा थाना कैंट अयोध्या को गिरफ्तार कर घटना में प्रयुक्त कार व इंजीनियर से लूटे गए रुपए में 3200 रुपये बरामद किए हैं।

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!