Crime

व्यापारी मो उमर  के भट्टे पर हुई डकैती का वांछित अपराधी मो अरमान मुठभेड़ में गिरफ्तार

  • व्यापारी मो उमर  के भट्टे पर हुई डकैती का वांछित अपराधी मो अरमान मुठभेड़ में गिरफ्तार

टाडा(अम्बेडकरनगर)। भट्टे के व्यापारी मो उमर  के भट्टे पर हुई डकैती का वांछित अपराधी मो अरमान पुत्र मो रमजान निवासी कजरी जमालुद्दीन पुर थाना सम्मनपुर जनपद अंबेडकरनगर हाल पता ग्राम कबिरहा थाना जैतपुर अंबेडकर नगर को  दिनांक 26-4-22 की रात्रि 11:30 बजे के करीब एक मुठभेड़ में सुलेमपुर नहर पर टीम टांडा अंबेडकर नगर व टीम स्वाट से एक साहसिक मुठभेड़ हुई फायरिंग घायल अभियुक्त उपरोक्त को गिरफ्तार किया है।

उक्त अपराधी को पैर में गोली लगी है उसका एक साथी मौके से भागने में सफल हुआ है मौके पर वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।उसके पास से एक अदद तमंचा 315 बोरदो अदद जिन्दाकारतुस 315 बोरएक अदद खोखा कारतूस 315 1100रुपया नक़दएक अदद चोरी की मोटरसाइकिलएक अदद मोबाइल फोन मय सिम गिरफ्तार करने वाले पुलिस टीम –टांडा कोविजेन्द्र शर्मा प्रभारी निरीक्षक टांडा आदि रहे।

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!