Crime

लखनऊ : घर बुलाया और फिर नशीला पदार्थ खिलाकर किया गैंगरेप, दोनों दरिंदे गिरफ्तार

  • लखनऊ : घर बुलाया और फिर नशीला पदार्थ खिलाकर किया गैंगरेप, दोनों दरिंदे गिरफ्तार

लखनऊ के पारा पुलिस ने कैटरिंग सर्विस में काम दिलाने का झांसा देकर युवती के साथ गैंगरेप करने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। जिनके खिलाफ गुरुवार को पीड़िता ने मुकदमा दर्ज कराया था।
इंस्पेक्टर दधिबल तिवारी के मुताबिक बाराबंकी निवासी संदीप मिश्रा और उन्नाव हसनगंज निवासी नावेंद्र कुमार को तेजीखेड़ा के पास से पकड़ा गया है।

उन्होंने बताया कि गुरुवार को एक युवती थाने आई थी। जिसने बताया था कि संदीप ने कैटरिंग सर्विस में काम दिलाने की बात कह कर उसे घर बुलाया था। जहां संदीप का दोस्त नावेंद्र भी मौजूद था। जिसके जरिए नौकरी लगवाने की बात कही गई थी।

बातचीत के दौरान ही आरोपियों ने खाने में नशीला पदार्थ मिला कर दे दिया था। जिसे पीकर युवती बेहोश हो गई थी। इस दौरान आरोपियों ने उसके साथ दुराचार किया था। होश आने पर पीड़िता ने संदीप और नावेंद्र से विरोध दर्ज कराया था। जिस पर दोनों लोगों ने युवती को शिकायत करने पर नुकसान पहुंचाने की धमकी दी थी।

इंस्पेक्टर के मुताबिक थाने आई पीड़िता की बात सुन कर तत्काल मुकदमा दर्ज किया गया था। वहीं, युवती को मेडिकल चेकअप के लिए भेजते हुए पुलिस आरोपियों को तलाश रही थी। शुक्रवार सुबह संदीप और नावेंद्र को गिरफ्तार किया गया है।

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!