Crime

युवती से जबरन छेड़छाड़ करना युवक को पडा़ मंहगा, मुकदमा दर्ज

दोस्तपुर (सुल्तानपुर). आखिर युवती से जबरन छेड़छाड़ करना युवक को पडा़ मंहगा, कयी दिनो से पीड़ित महिला की एफ आई आर युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज, थाना क्षेत्र अंतर्गत एक ग्राम की युवती चार अप्रैल को साम को फ्रेंचाईजी से रूपया निकाल कर पैदल वापस घर लौट रही थी तभी अकेली महिला देख पडो़सी गांव निवासी तैयब बाइक पर बैठने को कहा जब युवती नही बैठी तो बाइक लेकर आगे बढ़ गया झाडी़ के पास रास्ते में इंतजार करने लगा जैसे ही युवती पंहुची तो वह जोर जबरदस्ती कर के पैर पकड़ कर खींचने लगा तभी युवती उसके हांथ में दांत काट कर अपने को मुक्त कर गुहार लगाते हुए घर की तरफ भागी, उसी रात पीड़ित ने थाना में तहरीर दी थी पर सुनवाई नही हुई आखिर कल शुक्रवार को तैयब के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ.

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!