Crime

यदि आप आधार कार्ड से पैसा निकलते है तो सावधान,जानिए क्या है मामला

जौनपुर। यदि आप आधार कार्ड से पैसा निकलते है तो सावधान रहे। जालसाज आपके अंगुठे का क्लोन बनाकर आपके खाते से सारा पैसा हजम कर देगें। ऐसे ही जालसाजों का एक गिरोह भण्डाफोड़ हुआ है। पुलिस ने इस गिरोह के दो सदस्यों को गिरफ्तार किया है। उनके कब्जे से लैपटॉप,स्कैनर, पैसा गिनती करने वाली मशीन और अंगुठे का तैयार क्लोन समेत अन्य समान और नगदी बरामद हुआ है।

एसपी अजय कुमार शाहनी ने बताया कि कल रात चंदवक थाने की पुलिस, स्वाट टीम, सर्विलांस और साइबर सेल की टीम ने मुखवीर की सूचना पर देवलासपुर मंदिर के पास दो आरोपी इरफान पुत्र सर्वर अंसारी निवास ग्राम मढ़ी और आशीष कुमार राजभर पुत्र अरविन्द राजभर निवासी बोदरी थाना चंदवक को रात नौ बजे गिरफ्तार किया।

पुछताछ में दोनो बताया कि ये लोग बैंक ग्राहकों अगुठे का क्लोन बनाकर उनके खाते से पैसा निकलते है। पुलिस ने दोनो आरोपियों के पास से एक अदद नोट गिनने का इले0 मशीन, एक अदद इले0 पिन्टर व फोटोकापी मशीन ,एक अदद लिमिनेशन मशीन, एक अदद लैपटाप , 2 अदद माइक्रो ATM मशीन , एक अदद फिगर स्कैनर, एक अदद लैपटाप चार्जर, 96 अदद यूनियन बैक का पासबुक, 12 अदद ई-श्रम कार्ड , 2 अदद आधार कार्ड, एक अदद पैन कार्ड, 7 अदद ATM कार्ड, एक अदद मोबाइल रेडमी , एक अदद नीले रंग का बैग तथा छः अदद अंगुठा क्लोन व कुल 3900 रु नगद बरामद हुआ। उक्त के संबंध में अभियुक्त उपरोक्त के विरूद्ध सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर अग्रेतर कार्यवाही प्रचलित है।

साइबर क्राइम के बचाव हेतु आवश्यक सुझाव

1. सीएसपी सेंटर पर आधार द्वारा पैसा निकालते समय ध्यान रखे कि आपके अंगुठे की किसी अन्य जगह छाप तो नही ली जा रही है।

2. आधार से पैसा निकालते समय किसी प्रकार की ओटीपी की आश्यकता नही पड़ती यदि कोई सीएसपी सेंटर का व्यक्ति ओटीपी या मोबाईल मांगता है तो कतई न दें।

3. अपने आधार कार्ड को सीएचपी सेंटर पर जमा ना करें।

4. सीएसपी सेंटर पर आधार कार्ड के सुरु के 04 और आखिरी के 04 नम्बर ही रजिस्टर में नोट करायें ।

5. किसी भी जगह आधार एवं पैन की छाया प्रति जमा करते समय जिसकारण से आधार कार्ड या पैन कार्ड जमा कर रहे है क्रास कर के वह कारण लिख दें ताकि उसका प्रयोग दुसरे जगह न हो सके।

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!