CrimeLocal

दो हजार से अधिक लोगों के विरुद्ध शांति भंग की आशंका की चालान करने जा रही है टांडा पुलिस

टाण्डा (अम्बेडकरनगर): कोतवाली पुलिस ने दो हजार से अधिक लोगों के विरुद्ध शांति भंग की आशंका की चालन एस डी एम न्यायालय भेज कर पाबंद कराने की कार्यवाही कर रही है।

कोतवाल विजेन्द्र शर्मा ने बताया कि विधान सभा चुनाव को शांतिपूर्ण ढंग से निपटने हेतु क्षेत्र में अराजक तत्त्वों के विरुद्ध कार्यवाही जारी है। अब तक 2040 लोगो के विरुद्ध शांति भंग की आशंका की धारा 107,116 सीआरपीसी की चालानी रिपोर्ट एस डीएम टाण्डा न्यायलय भेज कर 116 (3)के तहत सम्बंधित उप निरीक्षक पाबंद कराने हेतु अपना अपना बयान दर्ज करा रहे हैं।

वहीं अब तक 45 लोगों के विरुद्ध 110 जीसीआरपी सी के तहत चालानी रिपोर्ट भेजी गई है और 4 लोगों के विरुद्ध जिलामजिस्ट्रेट न्यायालय में 3/4 उत्तर प्रदेश गुंडा ऐक्ट के तहत जिला बदर करने की रिपोर्ट भेजी गई है।वहीं पर इस बीच 14 लोग 4/25 आर्म्स एक्ट के तहत व 17 लोगों को अवैध शराब बरामद कर आबकारी अधिनियम के तहत कार्यवाही की गई तथा एक व्यक्ति से अवैध असलहा बरामद किया गया।

चुनाव को देखते हुए 550 लाइसेन्सी असलहे जमा कराए जा चुके है।कोतवाल ने बताया कि चुनाव को शांतिपूर्ण सम्पन्न कराने हेतु पुलिस पूरे क्षेत्र में नजर बनाए हुये है। पूरे नगर में चुनाव के मद्देनजर एहतियात बरता जा रहा है.

देश आजाद होने के बाद हमारा प्रदेश निरंतर विकास के पथ पर है अग्रसर : डा0 राम पूजन श्रीवास्तव

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

Check Also
Close
error: Content is protected !!