दोस्तपुर पुलिस व आबकारी के संरक्षण में दोस्तपुर कस्बे व गोसैसिंहपुर में बिक रहा खुलेआम गांजा व स्मैक

➖➖➖➖➖➖➖➖ रिपोर्ट नीरज मिश्रा दोस्तपुर सुल्तानपुर ➖➖➖➖➖➖➖➖➖
#दोस्तपुर सुल्तानपुर बिग ब्रेकिंग
============= उत्तर प्रदेश में चल रही योगी सरकार जहां गांजा व स्मैक बिक्री को लेकर नकेल कसने मे जोर दे रही है । वहीं जनपद सुल्तानपुर के दोस्तपुर थाना क्षेत्र के कस्बे समेत आस पास बाजार में कादीपुर रोड पर कुछ जिम्मेदार अधिकारी एवं प्रशासन की मिलीभगत से खुलेआम गांजा व स्मैक की बिक्री की जा रही हैं। ग्रामीणों की माने तो यह व्यवसाई अपने माल रखे स्थान तक किसी ग्राहक को पहुंचने नहीं देते हैं। इनके पास पहुंचे ग्राहक को पैसे लेकर दूर बैठाते हैं। इसके थोड़ी देर बाद गांजा स्मैक लाकर देते हैं। वहीं अनजान व्यक्ति को यह लोग गांजा व स्मैक नहीं देते हैं।
क्षेत्रीय लोगों को एक ही चिंता सता रही है कि यदि इसी तरह पुलिस की छूट से यह व्यवसाय चलता रहा तो आने वाले समय में तमाम लोग उसकी चपेट में आ जाएंगे। क्योंकि यह नशा सबसे कम पैसे में है और आसानी के साथ उपलब्ध हो जाता है। नाम न छापने की शर्त पर एक नशेड़ी के परिजनों ने बताया कि उनका बेटा घर में चोरी करने लगा। यदि इसे नशा न मिले तो वह उत्तेजित हो जाता है और घर में मारपीट पर आमादा हो जाता है।
वहीं कस्बे के एक स्मैकिया द्वारा शराब के नशे में ब्लॉक चौराहे पर 2 दिन पूर्व सभी पत्रकारों को खुलेआम गाली दे रहा था और कह रहा था मेरा कोई कुछ नहीं कर सकता क्योंकि मैं दोस्तपुर कस्बे के सिपाही को महीना देता हूं जिसको जो उखाड़ना है उखाड़ ले#
कस्बे में यह गोरखधंधा महिलाओं द्वारा संचालित किया जाता है जिस पर पुलिस भी हाथ डालने से कतराती है लेकिन वहीं कस्बे के लोगों का कहना है अगर थाने पर महिला स्टॉफ होने के बावजूद कार्रवाई नहीं हो सकती हैतो थाने पर महिलाओं की पोस्टिंग क्यों की जाती है कस्बे के प्रबुद्ध जनों ने पुलिस अधीक्षक से गांजे व स्मैक की खुलेआम हो रही बिक्री पर रोक लगाए जाने की मांग की है।