Crime

टाण्डा : शादी में शामिल होने गए युवक की दूसरे दिन फंदे से लटकते हुए संदिग्ध परिस्थितियों में मिली लाश

टांडा(अम्बेडकरनगर) शादी में शामिल होने गए युवक की दूसरे दिन फंदे से लटकते हुए संदिग्ध परिस्थितियों में लाश मिली मृतक के भाई ने अलीगंज थाने में नामजद तहरीर देकर मुकदमा दर्ज करने की मांग की है वहीं सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

प्राप्त विवरण के अनुसार  मृतक के भाई मोहम्मद अशरफ वल्द मोहम्मद यूसुफ निवासी मोहल्ला मुबारकपुर आजाद नगर टांडा दिल्ली कैंट थाने में तहरीर देकर बताया कि दिनांक 20/03/ 2022 को समय लगभग 1:00 बजे दिन में उसका छोटा भाई मोहम्मद अरमान उम्र लगभग 19 साल अपने दोस्त मोहम्मद शकील पुत्र मोहम्मद सफीक निवासी मोहल्ला हजियापुर नई बस्ती थाना अलीगंज से भाई की शादी में शामिल हुआ व उसी दिनांक को बस्ती बारात में शामिल होने चला गया.

बारात वापसी रात्रि विलंब से समय लगभग 9:00 बजे हुआ जब वह वापस अपने दोस्त के घर आया फिर पिता मोहम्मद यूसुफ ने मोबाइल 084 2348 4432 से मोहम्मद अरमान के मोबाइल नंबर 95 1704 2363 पराया समय लगभग 9:00 बजे मेरे भाई ने फोन पर जवाब दिया कि आज मैं अपने दोस्त के यहां रात्रि में रुक जाऊंगा सुबह आऊंगा उसी रात्रि में मोहम्मद अरमान ने शमीमा पुत्र डॉक्टर शब्बीर निवासी मोहल्ला अलीगंज से बात करते हुए बाहर निकला था.

शमीमा का फोन नंबर 06388 16 47 44 है जब सुबह तक मेरा भाई वापस नहीं आया तो वह  उसके साथ दो-तीन लोग पता लगाने सुबह घर से निकले कि पुलिस द्वारा सूचना दिया गया कि मोहम्मद शब्बीर के मकान के बगल ने एक एक लाश लटका हुआ मिली है जो कि पता लगाने पर मोहम्मद अरमान पुत्र मोहम्मद यूसुफ निवासी मोहल्ला मुबारकपुर आजाद नगर की है । पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया थाना अध्यक्ष नागेंद्र सरोज ने बताया कि पीएम रिपोर्ट आने के बाद मुकदमा पंजीकृत किया। मामले की जांच चल रही हैl

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!