टाण्डा : ईंट भट्टा पर बाइक सवार नकाबपोश बदमाशों ने हवाई फायरिंग कर लूट की घटना को दिया अंजाम

टाडा( अम्बेडकरनगर). कोतवाली क्षेत्र के इस्माईलपुर बेल्दहा में संचालित ईंट भट्टा पर बाइकसवार नकाबपोश बदमाशों ने हवाई फायरिंग कर लूट की घटना को अंजाम दिया । अपर पुलिस अधीक्षक ने घटनास्थल का निरीक्षण कर आवश्यक जानकारी एकत्र की घटना को लेकर पुलिस काफी सतर्कता बरत रही है.
प्राप्त जानकारी के अनुसार टाण्डा कोतवाली क्षेत्र के इस्माइलपुर बेल्दहा में संचालित ईंट भट्ठा पर गुरुवार की दोपहर लगभग 02 बजे नकाबपोश बाइकसवार बदमाश पहुंचे और ईट भट्टा व्यवसायी महमूद आलम के बड़े पुत्रगण पर मोहम्मद उमर उर्फ मोनू की पिटाई शुरू कर दिया भट्टे पर मौजूद अन्य लोग जब तक कुछ समझ पाते तब तक अज्ञात बदमाशों ने फायरिंग करना शुरू कर दिया ।
बताया जाता है कि बदमाशो ने उमर पर वार कर घायल कर दिया और भट्टे पर मज़दूरों को बांटने के लिए लाये गये धन को लेकर चंपत हो गये घटना की खबर जंगल में आग की तरह फैल गयी चर्चा है मारपीट व फायरिंग व लूट की घटना हे हड़कंप मचा रहा। टाण्डा कोतवाली पुलिस ने घटना की जांच करने का दावा कर रही है और घायल मोहम्मद उमर को प्राथमिक इलाज़ के लिए टाण्डा सीएचसी भेज दिया है। अपर पुलिस अधीक्षक संजय राय ने घटनास्थल का निरीक्षण कर आवश्यक जानकारी प्राप्त की कहां के मामले का जल्द खुलासा किया जाएगा.