टांडा : युवक अरमान की मौत के मामले में प्रेमिका और पिता के विरुद्ध मुकदमा दर्ज

-
टांडा : युवक अरमान की मौत के मामले में प्रेमिका और पिता के विरुद्ध मुकदमा दर्ज,
टांडा(अम्बेडकरनगर)रस्सी के फंदे में लटक कर हुई 19 वर्षीय युवक अरमान की मौत के मामले में प्रेमिका व उसके पिता के विरुद्ध भी पुलिस ने हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया है। अलीगंज थाना क्षेत्र के मुख्तारगंज हाजियापुर में स्थित डॉक्टर शब्बीर के नवनिर्मित भवन में बनी दुकान के सामने छत के एंगल से लटकता हुआ 19 वर्षीय अरमान पुत्र यूसुफ निवासी मुबारकपुर का शव बरामद हुआ था। मृतक के भाई की तहरीर पर पुलिस ने अपराध संख्या 57/22 पर आईपीसी की धारा 302 के तहत प्रेमिका शमीमा व उसके पिता डॉक्टर शब्बीर के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया।
गौरतलब है कि हजियापुर नई आबादी का रहने वाला शकील मृतक का दोस्त था और रविवार को शकील के भाई की बारात बस्ती गया था तथा वापसी में रात हो गई थी जिसके बाद अरमान वहीं रुक गया था जिसकी सूचना अपने पिता को मोबाइल से दिया था। आरोप है कि रात्रि लगभग 12 बजे अपनी प्रेमिका से मोबाइल पर बात करते हुए शकील घर से बाहर निकाला और सुबह मुख्तार गंज हाजियापुर में शब्बीर के नए भवन में बनी दुकान की लान में लगे एंगल से अरमान का शव लटकता हुआ मिला। मामले में अलीगंज थाना पुलिस ने पिता और प्रेमिका के विरुद्ध हत्या का मुकदमा दर्ज किया हैl