टांडा : भंडारा खाने गये युवक की मोटरसाइकिल चोरी, पुलिस से लगाई गुहार

टांडा(अम्बेडकरनगर)l भंडारा खाने युवक की मोटरसाइकिल चोरी हो गई,काफी खोजबीन करने के बाद भी मोटरसाइकिल जब बरामद नहीं हुई ,तो पीड़ित दीपक कुमार निवासी काजीपुरा ने टांडा कोतवाली में प्रार्थना पत्र देकर गाड़ी बरामद करने की गुहार लगाई है ।
दिए गए प्रार्थना पत्र में दीपक कुमार ने बताया कि दिनांक 15 मार्च समय लगभग 7:30 बजेअपने माता सुशीला देवी पत्नी श्री भगवती प्रसाद गौड़ निवासी मोहल्ला काजीपुरा थाना अलीगंज से बालाजी प्रोग्राम के भंडारा स्थान हकीम क्लब टांडा गए थे जहां पर मोटरसाइकिल नंबरयूपी 45 एन 0 880सुपर स्प्लेंडररंग काली को भंडारा स्थल के बगल गाड़ी खड़ा करके भोजन करने चला गया थाl
जब वह खाना खाकर अपनी गाड़ी के पास आया तो देखा की गाड़ी वहां से गायब थी काफी देर तक इधर-उधर तलाश किया लेकिन मेरी गाड़ी नहीं मिल सकी मेरी गाड़ी में गाड़ी का कागजात सहित अन्य जरूरी कागजात भी थे टांडा कोतवाली प्रार्थना पत्र गाड़ी बरामद करने की मांग की हैl