Crime

कोटेदार के खिलाफ लाखों के राशन घोटाले का एफआईआर फिर भी पुलिस नहीं कर रही गिरफ्तार

  • कोटेदार के खिलाफ लाखों के राशन घोटाले का एफआईआर फिर भी पुलिस नहीं कर रही गिरफ्तार

अंबेडकर नगर- तहसील आलापुर क्षेत्र के आमा दरवेशपुर के कोटेदार रहे जयराम यादव द्वारा राशन घोटाले के मामले में ग्रामीणों की शिकायत पर हुई जांच में एफआईआर तो दर्ज हो गया किंतु आरोपी के प्रभाव व प्रलोभन में आकर पुलिस ने अभी तक गिरफ्तारी नहीं किया है इसे लेकर लोगों में आक्रोश व्याप्त है |
जानकारी के अनुसार उक्त कोटेदार द्वारा उपभोक्ताओं के राशन एवं अन्य सामग्री वितरण न कर आढ़तियों के हाथ हर महीने बेंच लिया जाता था | इस मनमानी को लेकर ग्रामीणों ने एसडीएम समेत जिला आपूर्ति अधिकारी एवं डीएम को शिकायती पत्र देकर जांच एवं कार्यवाही की मांग किया था |

मामले को उस दौरान डीएम ने गंभीरता से लेते हुए जांच कराया तो 10 लाख के ऊपर राशन घोटाले की पुष्टि हुई जिसने जांच टीम ने आलापुर थाने में तहरीर देकर आरोपी जयराम के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराया किंतु पुलिस में अभी तक घोटालेबाज की गिरफ्तारी नहीं की वह खुलेआम घूम रहा है | ग्रामीणों का आरोप है कि स्थानीय पुलिस घोटालेबाज को संरक्षण दे रही है इसके एवज में उससे वसूली भी करती रहती है | लोगों का कहना है कि यदि दुबारा डीएम साहब इसे संज्ञान लेते तो निश्चय ही उसे जेल जाना पड़ता और घोटाले की रकम भी रिकवरी संभव हो जाती।

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!