कई दिनों से गायब युवक का खंडहर में मिला शव, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका

*रिपोर्ट सैयद सनाउद्दीन / हिंदमोर्चा सुल्तानपुर*
बल्दीराय,सुल्तानपुर।घर से निकला युवक 7 फरवरी की देर शाम संदिग्ध परिस्थितियों में गुम हो गया था। जिसका शव 13वे दिन बल्दीराय थाना क्षेत्र के चकमूसी गांव में एक खण्डर में मिला है।परिजन हत्या की आशंका जता रहे हैं।
सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू की है। परिजनों ने थाना क्षेत्र के दावतपुर गांव सोनू सिंह पर हत्या कर शव फेंकने का आरोप लगाया है। बल्दीराय थाना क्षेत्र के चकमूसी गांव निवासी अफजल (28) वर्ष पुत्र मोहम्मद छोटटन,हेमनापुर के दावतपुर गांव निवासी सोनू सिंह पुत्र राजकुमार सिंह के साथ कही गया था,लेकिन वह घर वापस नहीं आया।
देर शाम उसके वापस न आने पर परिजनों ने उसकी तलाश शुरू की लेकिन उसका पता नही चल सका।भाई जमाल ने वलीपुर चौकी पुलिस से न्याय की गुहार लगाई।रविवार को 13 वे दिन अफजल का शव गांव के एक खण्डर में ग्रामीणों ने देखा। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को बाहर निकलवाकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।
उधर भाई जमाल ने सोनू सिंह पर हत्या कर शव फेंकने का आरोप लगाया है। वलीपुर चौकी इंचार्ज राकेश कुमार ओझा ने बताया कि भाई ने हत्या का आरोप लगाया है।जांच की जा रही है। पीएम रिपोर्ट के बाद कार्रवाई की जाएगी।