Crime

आजमगढ़ में सपा प्रत्याशी व पूर्व मंत्री दुर्गा प्रसाद यादव के काफिले पर हमला, हिरासत में BJP-SP प्रत्याशी

लखनऊ. उत्‍तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 अपने अंतिम पड़ाव पर पहुंच चुका है. सोमवार को 7वें और आखिरी चरण के लिए मतदान जारी है. इसी बीच खबर आ रही है कि आजमगढ़ जिले के सदर सीट से सपा प्रत्याशी और विधायक दुर्गा प्रसाद यादव के काफिले पर हमला हुआ है. बताया जा रहा है कि भाजपा कार्यकर्ताओं पर काफिले पर पथराव करने का आरोप लगा है. हमले के बाद सपा और भाजपा के कार्यकर्ताओं के बीच झड़प और मारपीट की भी खबर है.

घटना सामने आने के बाद पुलिस ने पूर्व मंत्री व सपा प्रत्याशी दुर्गा प्रसाद यादव और भाजपा प्रत्याशी अखिलेश मिश्रा को हिरासत में ले लिया है. मामला सदर विधानसभा क्षेत्र के सरफुद्दीनपुर बूथ का है. मौके पर डीएम-एसपी समेत भारी पुलिस बल मौजूद है. शाम 5 बजे तक 54.18% वोटिंग हुई है. मिर्जापुर में 54.93%, वाराणसी में 52.79%, भदोही 54.26%, सोनभद्र में 56.95%, चंदौली में 59.59%, मऊ में 55.04%, आजमगढ़ में 52.34% और गाजीपुर में 53.67% मतदान हुआ.

यूपी में खत्म हुआ विधानसभा चुनाव, सीएम योगी बोले- सम्मानित मतदाता का हार्दिक अभिनंदन

उत्तर प्रदेश विधान सभा चुनाव-2022 का अंतिम चरण शांतिपूर्वक संपन्न हो गया है. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि लोकतंत्र के महोत्सव में अपने मतदान के कर्तव्य का निर्वहन करने वाले प्रत्येक सम्मानित मतदाता का हार्दिक अभिनंदन! आपका एक वोट प्रदेश में लोकतंत्र और सुशासन को मजबूत करेगा. भारत माता की जय!

आजमगढ़ जिले के सदर विधायक व पूर्व मंत्री दुर्गा प्रसाद यादव के काफिले पर हमला

आजमगढ़ जिले के सदर सीट से सपा प्रत्याशी और विधायक दुर्गा प्रसाद यादव के काफिले पर हमला हुआ है. बताया जा रहा है कि भाजपा कार्यकर्ताओं पर काफिले पर पथराव करने का आरोप लगा है. हमले के बाद सपा और भाजपा के कार्यकर्ताओं के बीच झड़प और मारपीट की भी खबर है. मौके पर डीएम-एसपी समेत भारी पुलिस बल मौजूद है.

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!