Crime

अज्ञात के एफआईआर पर नहीं की पुलिस ने कार्रवाई तो सौरभ की मां ने दी नामजद तहरीर

  • अज्ञात के एफआईआर पर नहीं की पुलिस ने कार्रवाई तो सौरभ की मां ने दी नामजद तहरीर
  • फिर भी पुलिस हत्यारों को पकड़ने में नाकाम

मोतिगरपुर सुल्तानपुरl अज्ञात के खिलाफ एफआईआर दर्ज होने के बाद पुलिस ने जब कुछ नहीं किया तो सौरभ की मां ने नामजद तहरीर दी फिर भी मोतिगरपुर पुलिस हाथ पर हाथ धरे बैठी हुई है अब यह नहीं समझ में आता कि सौरभ के हत्यारों को पुलिस बचाना क्यों चाहती है या फिर इस हत्या को राज ही रहने देने के फिराक में हैं मोतिगरपुर पुलिसl

आपको हम बता दें कि मोतिगरपुर थाने श्रेत्र अन्तर्गत भैरोपुर गांव में 01-11-2021 की रात्रि में सोते समय सौरभ की हत्या कर दी गई जिसकी जानकारी जब परिवार वालों को हुई सुबह के समय तो परिजनों ने मोतिगरपुर पुलिस को सूचना दी पुलिस ने लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और चचेरे भाई संतोष कुमार के तहरीर पर पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर लिया जिसमें धारा 302 दर्ज कर लियाl

मगर आज एक माह के ऊपर बीत जाने के बाद भी पुलिस थाने पर ही बैठ कर बिवेचना कर रही है मगर एक माह बीत जाने के बाद भी मोतिगरपुर पुलिस सौरभ के गांव तक जाना मुनासिब नहीं समझा इधर सौरभ की मां ने नामजद तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की मगर पुलिस कुम्भकरणी नींद में डूबी हुई है देखना ये है कि मोतिगरपुर पुलिस कुम्भकरणी नींद से उठती है या फिर इस हत्या को राज ही बना दफन कर देना चाहती हैl

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!