Crime
रास्ते व नाली के विवाद को लेकर भिड़े दो पक्ष आपस में कई घायल

- रास्ते व नाली के विवाद को लेकर भिड़े दो पक्ष आपस में कई घायल
दोस्तपुर /सुलतानपुर। मामला थाना क्षेत्र के पहाड़पुर बस्ती पुर गांव से जुड़ा हुआ है। उस समय दो पक्ष आपस में भिड़ गए जब नाली में शौचक्रिया की गंध आ रही थी किसी बच्चे ने नाली के रास्ते में शौच क्रिया कर दिया था उसी दरमियान प्रथम पक्ष से महेंद्र मौर्या राजेंद्र मौर्य पुत्र स्व, रामचंद्र मौर्या सहित दो अन्य आपस में भिड़ गए।
देखते-देखते दूसरे पक्ष मोतीलाल मोतीराम राम लौट मौर्या रीता पत्नी मोतीलाल मौर्य भीड़ गैय दोनों तरफ से लाठी-डंडे चलने लगा दोनों तरफ से दोनों पक्ष को चोटे आई हैं पुलिस ने दोनों पक्ष से तहरीर लेकर जांच शुरू कर दिया है खबर लिखे जाने तक कोई भी एफ आई आर दर्ज नहीं हुई थी थाना अध्यक्ष श्याम सुंदर ने बताया कि जांच की जा रही है दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।