Crime

यूपी में बुलडोजर का खौफ : आत्म समर्पण कर रहा हूं, गोली मत मारो.., तख्ती लटका थाने पहुंचा दुष्कर्म का आरोपित

लखनऊ, जेएनएन। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के बुलडोजर का डर अपराधियों पर भारी पड़ रहा है पुलिस की गोली और बाबा के बुलडोजर का अपराधियों में इस कदर खौफ है कि वे अब सीधे थानों में पहुंचकर सरेंडर कर रहे हैं। ताजा आकड़ों के मुताबिक पिछले बीस दिनों में 60 से ज्यादा अपराधी सरेंडर कर चुके हैं। अपराधियों द्वारा कब्जाई गई जमीनों को मु​क्त कराया जा रहा है। कई लोगों के शस्त्र लाइसेंस निलंबित किए जा रहे हैं। पुलिस ने अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई के लिए मुनादी कर दी है।

ताजा मामला उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले के कोतवाली नगर क्षेत्र का है। यहां एक छात्रा से सामूहिक दुष्कर्म के एक आरोपित के घर शनिवार शाम कोतवाली पुलिस बुलडोजर लेकर पहुंच गई। पुलिस ने आरोपित के सरेंडर न करने पर घर को खंडहर करने की चेतावनी दी।

इसका असर इसका ऐसा हुआ कि रविवार की सुबह आरोपी खुद परिवार वालों के साथ आत्मसमर्पण करने की तख्ती लेकर कोतवाली पहुंच गया और बोला साहब मैं आत्मसमर्पण कर रहा हूं, मुझे गोली मत मारो। पहले शनिवार की देर रात चौपाल सागर के पास मुठभेड़ में एक आरोपी गोली लगी। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर उसके पास से तमंचा व कारतूस बरामद किया है।

घटनाक्रम के अनुसार कक्षा आठ की छात्रा बीते दस फरवरी को टेंपो से स्कूल से घर जा रही थी। आरोप है कि टेंपो चालक ने रास्ते में एक सुनसान स्थान पर ले जाकर साथियों के साथ मिलकर छात्रा के साथ सामूहिक दुष्कर्म किया था। पीड़ित की मां की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू की थी। पुलिस ने मुख्य आरोपित राजा को पुलिस ने बुधवार की रात में ही मुठभेड़ में गिरफ्तार कर लिया था।

वहीं, फरार चल रहे बुधईपुरवा निवासी रिजवान की गिरफ्तारी के लिए शनिवार को ही कोतवाली पुलिस बुलडोजर के साथ उसके घर पहुंची थी। शनिवार की ही रात चौपाल सागर के पास पहुंची पुलिस पर रिजवान ने फायरिंग कर दी। इससे सिपाही यशवंत यादव घायल हो गए। जवाबी फायरिंग में रिजवान के पैर में गोली लगी। पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया।

वहीं, तीसरे आरोपित बुधईपुरवा निवासी इसराइल ने दोपहर में तख्ती पर आत्मसमर्पण करने की अर्जी लगाते हुए कोतवाली में समर्पण कर दिया। उसके साथ उसके स्वजन भी थे, वह गोली न मारने की अपील कर रहे थे। पुलिस ने आरोपित को हिरासत में ले लिया है।

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Sorry! This content is protected !!

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker