Crime

बरीक्षा में गये प्रोढ़ की गोली लगने से मौत, लाश लेकर घर गये तीन लोग पुलिस कस्टडी में

दोस्तपुर (सुल्तानपुर). बरीक्षा में गये प्रोढ़ की गोली लगने से मौत, लाश लेकर घर लाऐ तीन लोगों को गांव वालों की मदद से पुलिस ने कस्टडी में ली, थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम कोहरा निवासी शेषमणि पांडे 58अपने रिस्तेदार की लड़की की बरीक्षा में शामिल होने के लिए जैसिंहपुर कोतवाली अंतर्गत गांव पिपरा भवानी पुर गुरुवार को गये थे.

देर साम सात बजे लगभग हर्ष फायरिंग में गोली लगने से मौत हो गई लोग सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर जा रहे थे तभी रास्ते में मौत हो गई, देर रात दस बजे लाश को बोलोरो गाडी़ सफेद रंग की बिना नंबर की में रख कर जय प्रकाश पांडे, मुन्ना पांडे निवासी बनके गांव कोतवाली कादीपुर, बिनोद मिश्र निवासी पोखरदहां, थाना चौकी सूरापुर व तीन अन्य अज्ञात लोग मृतक के दरवाजे लेकर पंहुचे.

तभी गांव वाले व परिजन पी आर वी, 112को सूचना देकर पुलिस को बुला कर तीनों को पुलिस के हवाले कर दिया बाकी तीन अज्ञात मौके से फरार हो गये, मृतक की छोटी बहू प्रीती पांडे की तहरीर पर अज्ञात के खिलाफ हत्या का मुकदमा थाना दोस्तपुर में दर्ज कराई, मौके पर पहुँची पुलिस शव का पंचनामा कर शव को अंत्यपरीक्षण के लिए भेज दिया.

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!