पीड़िता के साथ अन्याय करके पुलिस क्या उसके बच्चे को मौत के घाट उतरवाना चाहती है

👉इंसाफ के लिए पुलिस के चौखट पर टेक रही मत्था।
👉पीड़ित महिला के साथ एक तरफ विपक्षी तो दूसरी तरफ पुलिस भी कर रही साजिश
👉समय रहते हैं यदि मामले को संज्ञान नहीं लिया गया तो घट सकती है बड़ी घटना
अंबेडकर नगर। इब्राहिमपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम गुलार गोसाई का पूरा निवासी मरियम पत्नी अविनाश तिवारी न्याय के लिए दर-दर भटक रहे पीड़िता के साथ पुलिस ने कर दिया खेल आखिरकार कैसे मिलेगा न्याय।
प्राप्त जानकारी के अनुसार पीड़ित महिला मरियम पत्नी अविनाश तिवारी ने इब्राहिमपुर थाने में लिखित तहरीर देते हुए न्याय की गुहार लगाई है।
तहरीर में पीड़िता ने बताया कि 21 अप्रैल को शाम लगभग 8:00 बजे गांव के ही मनबढ दबंग प्रवृति के विपक्षीगण बबलू उर्फ अनिल तिवारी पुत्र जगदंबा तिवारी व कृष्णा तिवारी पुत्र बबलू तिवारी ने पुरानी रंजिश को लेकर पीडिता के पुत्र रिशु तिवारी उम्र 8 वर्ष को पहले तो गाली- गलौज दिया और जब जी ना भरा लात-घूसों और डंडों से उसकी जमकर पिटाई कर दी। यह घटना को अंजाम देना पहली बार नहीं इसके पहले भी यह दबंग विपक्षीगण इस 8 वर्षीय पीड़िता के पुत्र को मारपीट चुके हैं।
इस घटना से आहत होकर पीड़िता पूरी तरह से डरी और सहमी हुई है कि कहीं मेरे बच्चे के साथ कोई बड़ी अनहोनी ना हो जाए क्योंकि इन लोगों की मनसा और नियत बहुत गंदी है यह कभी भी बड़ी घटना को अंजाम दे सकते हैं के संबंध में तहरीर देते हुए उचित कार्रवाई की मांग की है। सूत्र बताते हैं कि पीड़िता को न्याय देने के बजाय इब्राहिमपुर पुलिस ने भी विपक्षीगणों से सांठगांठ कर अपना खेला कर दिया।
पुलिस ने अपनी रिपोर्ट में दर्शाया है कि दोनों पक्षों का पुराना रंजिश है और रंजिशन महिला ने अनायास आरोप-प्रत्यारोप लगाकर प्रार्थना पत्र दे रही है और महिला द्वारा लगाए गए आरोप की पुष्टि नहीं होती है।
क्या गजब का खेला है साहब! एक तरफ तो विपक्षीगणों की दबंगई दूसरी तरफ पुलिस ने भी खेला कर दिया अब पीड़ित महिला जाए तो कहां जाए किसके दरवाजे चौखट चूमे।
पीड़िता का परिवार पूरी तरह से डरा और सहमा हुआ है कि क्या पुलिस कहीं किसी बड़ी घटना का इंतजार तो नहीं कर रही है। उत्तर प्रदेश में योगी सरकार पार्ट-2 में रामराज्य का यह एक छोटी सी झलक है जिसमें पुलिस अपनी अहम भूमिका अदा कर रही है। वाह रे इब्राहिमपुर पुलिस तेरी तो अजब गजब की कहानी है।