Crime

चोरों ने बीस हजार की नगदी समेत लाखो के आभूषण उड़ाये

टांडा (अंबेडकरनगर) घर के पीछे छत पर चढ़कर चोर बीस हजार रुपये की नगदी समेत लगभग लाखो रुपये कीमत के सोने चांदी के आभूषण पर हाथ साफ कर दिये पीड़ित ने मामले की तहरीर पुलिस को दी है।
टांडा कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत इस्माइलपुर बेल्दहा के अकूतपुर गांव के रहने वाले जयेन्द्र प्रसाद बीते रात्रि परिजनों के साथ सो रहे थे। इसी दौरान चोर घर के अंदर जा पहुंचे। इस दौरान एक कमरे की अलमारी में रखा कुल छह लाख रुपये कीमत के आभूषण सोने का हार, दो जोड़ी झुमकी, एक जोड़ी सोने की बाली, सोने की माला, तीन जोड़ी चांदी की पायल आदि सामानों के साथ बीस हजार रुपये की नगदी लेकर फरार हो गया ।

घटना की जानकारी जयेद्र प्रसाद को सुबह हुई। मामले की सूचना डायल 112 तथा टांडा कोतवाली पुलिस को दी। मौके पर पुलिस ने पहुंचकर घटनास्थल का जायजा लिया। और आवश्यक जानकारी प्राप्त की जयेंद्र ने मामले की तहरीर पुलिस को दी है । टांडा कोतवाली प्रभारी निरीक्षक बृजेंद्र शर्मा ने बताया कि मामले की जांच चल रही है

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!