- अलीगंज पुलिस को मिली बड़ी सफलता : अभियुक्त को गिरफ्तार कर भारी मात्रा में असलहा व उपकरण किया बरामद
टांडा(अम्बेडकरनगर)। अलीगंज पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने एक अभियुक्त को गिरफ्तार कर भारी मात्रा में असलहा व उपकरण बरामद किया है।
पुलिस कप्तान आलोक प्रियदर्शी के आदेश व अपर पुलिस अधीक्षक संजय कुमार रॉय के निर्देश पर चुनाव को सकुशल सम्पन्न कराने के लिए सीओ टाण्डा संतोष कुमार की निगरानी में अलीगंज पुलिस द्वारा विशेष अभियान चलाया इसी बीच मुखबिर की सूचना पर पुलिस सक्रिय हुई ।
अलीगंज थानाध्यक्ष नागेंद्र सरोज व एसआई अवसाफ अली पुलिस बल के साथ हुसैनपुर सुधाना ओवर ब्रिज के पास जाल बिछा दिया । जहां खोजबीन के बाद शहीद उर्फ नेऊर पुत्र कैसरअली निवासी सेमरी थाना जयसिंह पुर जनपद सुल्तानपुर अवैध असलहा बनाते रंगे हाथ पकड़ा गया।
गिरफ्तार अभियुक्त के कब्जे से 16 अवैध असलहा व उपकरण बरामद हुआ है पुलिस क्षेत्राधिकारी संतोष कुमार ने अलीगंज पुलिस की इस उपलब्धि पर खुशी व्यक्त की । पालीगंज थाना देव नागेंद्र सरोज ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया।
एसपी महराजगंज ने चुनाव के मद्देनजर नेपाल सीमा पर ऑपरेशन पगडंडी अभियान चलाया
कफील खान ने सीएम योगी के खिलाफ विपक्षी दलों से मांगा टिकट, बताया क्यों लड़ना चाहते हैं चुनाव