बेल्थरारॊड नवनिर्वाचित चेयरमैन रेनू गुप्ता ने सोमवार को कार्यालय का पदभार संभाला

हिन्द मोर्चा न्यूज़ बेल्थरारॊड बलिया
(बलिया) बिल्थरारोड:- पंचायत के कर्मचारियों ने अपने नवागत चेयरमैन को बुके भेंट किया। बेल्थरारॊड नगर पंचायत की पहली महिला चेयरमैन के रुप मे रेनू गुप्ता ने सोमवार को कार्यालय पहुँचकर पदभार ग्रहण किया। चेयरमैन ने पदभार ग्रहण करने के उपरांत सभासदों के साथ पहली बैठक किया। साथ ही उनका परिचय प्राप्त किया। सभी वार्ड सभासदों ने अपने चेयरमैन को गुलदस्ता भेंट कर स्वागत किया। चेयरमैन रेनू गुप्ता ने सभी सभासदों से वार्ड की समस्याओं की कार्य योजना तैयार कर प्रस्ताव देने के लिए अपील की।
उन्होंने कहा कि शीघ्र प्रस्ताव बनाकर दे जिससे नगर के वार्डो की समस्याओं का समाधान के लिए पहल किया जाय। उन्होंने कहा की नगरवासियों के किसी भी समस्या के समाधान के लिए क़दम से क़दम मिलाकर कर चलने कि पुरज़ोर कोशिस रहेगी। नगर वासियों ने जिस तरह हमे आशीर्वाद देकर चेयरमैन बनाया है। उनके मान- सम्मान को आंच नही आने दूंगी। इस मौके पर नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी ब्रजेश गुप्ता, पूर्व चेयरमैन दिनेश कुमार गुप्त, सभासद राममनोहर गाँधी, नीलेश कुमार दीपू, परवेज हमज़ा गुड्डू,
मो० सद्दाम, नेक परवीन, सतीश गुप्ता, ज़ीनत परवीन, संगीता मौर्य, दुर्गावती देवी, मो० नैय्यर, सुधीर मौर्य, सरिता देवी और मृत्युंजय गुप्ता,आलोक गुप्ता,अमित जायसवाल, पंकज मोदी, सोनू गुप्ता, विनोद जायसवाल, दीपक आदि उपस्थित रहे।